श्री कृष्ण रामलीला कमेटी यशोदा नगर के तत्वाधान में 44 वीं रामलीला का भब्य आयोजन
27 सितंबर से प्रारंभ होकर 6 अक्टूबर श्री राम जी की शोभा यात्रा एवं भरत मिलाप के बाद होगा समापन
श्री कृष्ण रामलीला कमेटी यशोदा नगर के तत्वाधान में 44 वीं रामलीला का भब्य आयोजन
27 सितंबर से प्रारंभ होकर 6 अक्टूबर श्री राम जी की शोभा यात्रा एवं भरत मिलाप के बाद होगा समापन
TIMES7NEWS – कानपुर : दक्षिण क्षेत्र यशोदा नगर स्तिथि पेट्रोल पाईप लाईन में 44 वीं श्री रामलीला के आयोजन की शुरुवात श्री कृष्ण रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा विधि विधान से भगवान श्री गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना कर किया गया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से कमेटी के महाप्रबंधक महेंद्र सिंह यादव एवं युवा कमेटी के अध्यक्ष श्री गोपाल तिवारी, प्रबंधक कामता तिवारी व महामंत्री ईशान यादव, मीडिया प्रभारी दुर्गेश अवस्थी आदि ने शुरुवात की।
कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस आयोजन की शुरूवात प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर की।
युवा कमेटी के अध्यक्ष और महामंत्री ने बताया कि इस वर्ष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की सुंदर लीलाओं का मंचन प्रदेश स्तरीय उच्च कलाकारों के माध्यम से किया जाएगा।
श्री कृष्ण रामलीला कमेटी के महाप्रबंधक महेन्द्र सिंह यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्ष 2021में ईसान यादव ने 42 वर्षो से निरंतर हो रहे धर्मिक आयोजन की जिम्मेदारी उठाते हुए कार्यक्रम की भब्यता को प्रदेश में उच्च शिखर पर पहुंचाने के लिए युवा संगठन का विस्तार किया और 2022 में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीला को पूर्ण रूप से धार्मिक रूप में कराने का बीड़ा उठाते हुए सामाजिक लोगों को एकत्रित कर युवा संगठन का विस्तार किया। प्रतिदिन भगवान श्री राम जी की लीला के आयोजन से पहले धार्मिक झाकियों के आयोजन फिर श्री राम जी की महिमा और उनकी लीला शुरु करने के लिए बताया। और 2021 से आयोजन में आने वाले दर्शको के बैठने के लिए खास इंतजाम किए महिलाओं व पुरषों दोनो को अलग अलग बैठने की व्यवस्था की और सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखने वाली क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन की भी प्रशंसा की।