श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में 7 सितंबर से 13वें श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन
श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में 7 सितंबर से 13वें श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन
यशोदा नगर बजरंग चौराहे के सबसे भव्य पंडाल में रिद्धी सिद्धि संग विराजेंगे विध्नहर्ता
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण में श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर संपूर्ण भारत में श्रष्टि के मानवों के कष्ट हरने के लिए विराज रहे विध्नहर्ता इसी उपलक्ष्य में श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति द्वारा नौबस्ता थाना क्षेत्र यशोदा नगर बजरंग चौराहे स्थिति पंडाल में 7 सितंबर से गणेश महोत्सव का 13वा भव्य आयोजन किया जा रहा। जिसमें प्रतिदिन सुबह 9 बजे से श्री गजानन महाराज की पूजा अर्चना और शाम को महाआरती के पश्चात सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति ने बताया कि इस वर्ष श्री गणेश महोत्सव का 13वा भव्य आयोजन होने जा रहा इस वर्ष पंडाल में 9 फिट की श्री गजानन भगवान की प्रतिमा और 5 फिट कि रिद्धी सिद्धी की मूर्ति स्थापित की जायेगी 7 सितंबर कि सुबह 9 बजे श्री गणपती बप्पा की पूजा अर्चना कर स्थापना की जाएगी और प्रतिदिन सुबह पूजा अर्चना और शाम 7:30 बजे महाआरती फिर तत्यपश्चत भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि किस दिन किस कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा शनिवार की शाम भजन संध्या,रविवार को मैजिक शो, सोमवार को हास्य कवि सम्मेलन,मंगलवार भक्तिमय भजनों के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ, बुधवार को श्याम भजन ,राधाष्टमी , फूलों की होली, गुरुवार को जवाबी कीर्तन, शुक्रवार को महोहर झाकियां ,शनिवार की सुबह श्री गणेश जी महाराज का सहस्त्रार्चन तत्यपश्चात महाभंडारा और शाम को सुंदर सुंदर भक्तिमय झाकियों का आयोजन किया जाएगा रविवार को सुबह हवन फिर पूरे क्षेत्र में शोभा यात्रा फिर विषर्जन किया जायेगा।