ग्राम सिंगारपुर खेत के पास कुएं के अंदर पड़ी लाश देख ओमप्रकाश ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी सूचना
ग्राम सिंगारपुर खेत के पास कुएं के अंदर पड़ी लाश देख ओमप्रकाश ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी सूचना
सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने शव को निकलवा भेजा पोस्टमार्टम हाउस
घर से लड़ झगड़ कर जान देने की बात कह कर छै दिनों पहले निकला था पवन प्रजापति और मरा मिला
TIMES7NEWS : कानपुर थाना बिधनू क्षेत्र सिंगारपुर निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा पुत्र स्व. रामबली ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी की मेरे खेत के पास कुंवे में एक लाश पड़ी हुई है,जिसकी सूचना पाकर आनन फानन में पहुंची बिधनू पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को बाहर निकलवा जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिधनू पुलिस के अनुसार 22 दिसंबर को सिंगारपुर निवासी ओम प्रकाश ने 112 डायल कर सूचना दी कि मेरे खेत के पास कुंए के अंदर लाश पड़ी है जिसकी सूचना पर पहुंच शव को बाहर निकाल जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी पहचान मझावन चौकी क्षेत्र दलेलपुर गांव निवासी पवन प्रजापति (21) पुत्र राजा बाबू नाम से हुई जो 16 दिसंबर को घर में लड़झगड़ कर मरने की बात कह कर 3 बजे निकला था।