घाटमपुर गस्ती पुलिस करती रही आराम, चोरों ने हीरो मोटरसाइकिल शोरूम की खिड़की काट, चोरी की वारदात को दिया अंजाम
घाटमपुर गस्ती पुलिस करती रही आराम, चोरों ने हीरो मोटरसाइकिल शोरूम की खिड़की काट, चोरी की वारदात को दिया अंजाम
काउंटर की रैक के ताले तोड़ चालीस हजार की नगदी व 70 सोने के सिक्के लेकर हुए फरार,, घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद
(विपुल सिंह) TIMES7NEWS – कानपुर : घाटमपुर थाना क्षेत्र पतारा कस्बा स्थित प्रशांत उर्फ राहुल मोटर्स नाम के हीरो मोटरसाइकिल की एजेंसी को बीती शनिवार व रविवार की रात शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया और शोरूम की खिड़की कटकर शोरूम के अंदर दखिल हुए फिर चोरी की वारदात को बड़े आराम से अंजाम दिया।रविवार की सुबह जब कर्मचारियों ने एजेंसी का ताला खोल अन्दर दाखिल हुए तो काउंटर की सभी रैक खुली और सामान बिखरा हुआ देख आशंका होने पर एजेंसी मालिक को फोन कर सूचना दी और 112 नंबर डायल कर पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची क्षेत्रीय थाना पुलिस टीम और 112 नम्बर पुलिस ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें दो चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखाई पड़े।प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार घाटमपुर क्षेत्र अंतर्गत पतारा कस्बा स्थित प्रशांत उर्फ राहुल मोटर्स के नाम से हीरो बाइक की एजेंसी शनिवार को साप्ताहिक बंदी में बन्द रहती है जिसका फायदा उठा चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।
एजेंसी मालिक राहुल ने बताया कि काउंटर में 40 हजार रूपए नगद और ग्रहकों को पुरुस्कार देने के लिए 70 सोने के सिक्के रखें थे जो दीपावली को गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को आफर दिया गया था, जिन्हे 20 दिसंबर को उपहार स्वरूप उन्हे भेंट करने थे जिन्हे चोर चुरा ले गए।
घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक घाटमपुर प्रदीप कुमार सिंह और चौकी प्रभारी पतारा अनुराग सिंह ने बताया सीसीटीवी फुटेज में दो चोर चोरी करते हुए दिखाई पड़े हैं जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ घटना का खुलासा किया जायेगा।