घाटमपुर उप जिलाधिकारी ने क्षेत्र में बने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
रैन बसेरे के प्रचार प्रसार एवं साफ सफाई के लिए दिए सख्त निर्देश
विपुल सिंह – TIMES7NEWS : घाटमपुर उपजिलाधिकारी ने बुधवार को नगर, तहसील परिषद स्थित एवं मां कुष्मांडा देवी परिषद स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं को जांच परखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश केयर टेकर को दिया। बुधवार को घाटमपुर उपजिलाधिकारी रामानुज ने सबसे पहले तहसील परिषद स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। जहां पर कोई व्यवस्था न होने पर तत्काल नगर पालिका को सूचित कर व्यवस्थाओं को शाम तक सुचारु करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम घाटमपुर के मां कुष्मांडा देवी मंदिर परिषद ,परिक्रमा मार्ग में बने मिलन केंद्र स्थित रैन बसेरा पहुंचे। और रैन बसेरा के अंदर जाकर निरीक्षण किया एवं उसमें ठहरे लोगों से वार्ता की। साथ ही केयर टेकर को साफ सफाई तथा व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के निर्देश दिए। नगर पालिका को भी रैन बसेरा के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। बताते चलें घाटमपुर कस्बे में दो रैन बसेरा सर्दियों में लोगों को रात गुजारने के लिए बने हुए हैं पहला तहसील परिषद में तो वही दूसरा रैन बसेरा मां कुष्मांडा देवी मंदिर परिषद स्थित परिक्रमा मार्ग के मिलन केंद्र पर संचालित है।
जबकि रैन बसेरे की मुख्य ज़रूरतें घाटमपुर बस स्टॉप एवं रेलवे स्टेशन पर हैं। जहां सबसे ज्यादा मुसाफिर आते हैं। जिनके लिए भयंकर सर्दियों में रात काटने की कोई व्यवस्था नहीं है।