
घर से निकला मोटरसाइकिल सवार युवक कि सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार डंफर की चपेट में आए राकेश प्रजापति कि फैक्ट्री जाते समय हुई मौत
कानपुर दक्षिण में लगभग 15 दिनों में एक महिला सहित दो युवकों कि सड़क हादसे में चली गई जान। आज सुबह लगभग 6 बजे कानपुर हमीरपुर रोड पर बसंत विहार चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें 35 वर्षीय सेन पश्चिम पारा के रहने वाले राकेश प्रजापती पुत्र लक्ष्मीनारायण की घटना स्थल पर मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दी जैसे ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी हुई पूरे परिवार में मातम छा गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आज सुबह 6 बजे सड़क हादसे की सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया और घटना को अंजाम देने वाले डंफर को थाने लाया गया है देर रात परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त हुई जिसपर मुकदमा पंजीकृत अन्य कार्यवाही की जा रही हैं।