घर से काम पर निकले श्रमिक अजीत की लाश दो दिन बाद नाले में उतराती मिली
राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को दी थी सूचना
घर से काम पर निकले श्रमिक अजीत की लाश दो दिन बाद नाले में उतराती मिली
राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को दी थी सूचना
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण थाना बर्रा 37 वर्षीय अजीत कोरी अपनी पत्नी और 3 बच्चों को घर में छोड़कर काम पर जाने के लिए घर से निकला और 2 दिन तक घर पहुंचा ही नहीं परिवार वाले, मोहल्ले वाले सब मिलकर उसे ढूंढते ही रहे, तभी जनता नगर चौकी क्षेत्र में स्थित शास्त्री नगर नाले में एक शव दिखाई पड़ा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। नाले में मिली युवक की लाश की शिनाख्त अजीत कोरी के रूप में हुई। बर्रा पुलिस का कहना है, कि परिवार की ओर से मिली तहरीर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपनी अगली कार्यवाही तय करेगी अब आगे पुलिस की तहकीकात के बाद ही यह खुलासा हो सकेगा।क्या अजीत कोरी की हत्या हुई यदि हत्या हुई तो किसने और क्यों की? पारिवारिक पहलू पर भी विचार कर तथ्यों को संकलित कर कार्यवाही की जा रही है।