गौवंश पर लगातार हो रहे जानलेवा हमले को लेकर हिन्दू समन्वय समिति ने जताया कड़ा विरोध
गौवंश पर लगातार हो रहे जानलेवा हमले को लेकर हिन्दू समन्वय समिति ने जताया कड़ा विरोध
उत्तर प्रदेश एवं बुंदेलखंड के प्रांत अध्यक्ष ने हनुमंत विहार थाने में अराजक तत्वों के खिलाफ लिखित शिकायत कर कि कार्यवाही की मांग
TIMES7NEWS : कानपुर दक्षिण थाना हनुमंत विहार में 19 जुलाई को हिंदू वादी संगंठन के प्रांत अध्यक्ष कुँ ब्रजराज सिंह राजावत अपने सहयोगियों के साथ थाना हनुमंत विहार में यह लिखित शिकायत की है, कि 1 व 7 जुलाई को हनुमंत विहार क्षेत्र अंतर्गत काठ कि पुलिया के पास दो गायों पर कुछ अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा धारदार हथियार जानलेवा हमला किया गया था, जिससे दोनो गाय बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ी जिसकी क्षेत्रीय लोगों जानकारी प्राप्त होने पर संगठन के सदस्यों ने उन्हें उन्नाव के एक गौशाला में सुरक्षित कर उपचार कराया जा रहा है। और हमारा संगठन ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग करता है। जिससे इस तरह कि घटनाओं की पुनरावृति होने पर लगाम लगाई जा सके।
अब देखना यह है कि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ऐसी घटिया मानसिकता वाले अराजक तत्वों क्या लगाम लगा पाएगी, जो बेजुबान गायों पर अत्याचार कर सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं?