गला रेत कर हत्या, गुजैनी नहर में उतराती मिली लाश, राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को दी सूचना
मौके पर पहुंचे एसीपी, एडीसीपी, फॉरेंसिक टीम और पुलिस फोर्स जांच पड़ताल जुटी
गला रेत कर हत्या, गुजैनी नहर में उतराती मिली लाश, राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को दी सूचना
मौके पर पहुंचे एसीपी, एडीसीपी, फॉरेंसिक टीम और पुलिस फोर्स जांच पड़ताल जुटी
TIMES7NEWS – कानपुर में लापता होने वाले व्यक्तियों की लाशे मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी कही नाले में, तो कही नहर में,तो कही झाड़ियों में पिछले कुछ समय से लगातार कानपुर कमिश्नरेट में युवाओं,युवतियों,की लाशे आयदिन मिल रही हैं। आज थाना गुजैनी क्षेत्र अंतर्गत नहर में एक युवक का शव उतराता देख राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को जानकारी दी घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में एसीपी, एडीसीपी, फोरेंसिक टीम और भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और मृतक के परिजन भी पहुंच गए और बलवंत की लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया। वही फोरेंसिक व पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया,परिजनों में अपने करीबियों पर हत्या कर शव फेकने का आरोप लगाया है।
लेकिन हकीकत क्या है,ये तो पुलिस की जांच और हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा।
घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मृतक बलवंत सिंह यादव पुत्र स्व. भगवानदीन पत्नी रीमा बेटी यशवी 3 वर्ष और बेटा ओम जी 10 वर्ष के साथ रहता था 20 को घर से गया और नही लौटा तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस आयुक्त नौबस्ता द्वारा दी गई जानकारी
अगर समय रहते पुलिस ने की होती कार्यवाही तो शायद बच जाती बलवंत की जान।