गजब की दबंगई टट्टर पल्ली डाल प्लाट पर कब्जे का प्रयास
प्लाट मालिक के टोकने पर की तीन लाख की मांग ना देने पर जान से मारने की
गजब की दबंगई टट्टर पल्ली डाल प्लाट पर कब्जे का प्रयास
प्लाट मालिक के टोकने पर की तीन लाख की मांग ना देने पर जान से मारने की
धमकीTIMES7NEWS – कानपुर थाना नौबस्ता यूं तो कानपुर साउथ में क्या पूरे कानपुर में ही जमीन पर कब्जे को लेकर हड़कंप मचा हुआ है विधायक इरफान सोलंकी भी ————–फिलहाल थाना नौबस्ता के हंसपुरम अंतर्गत लालपुर नई बस्ती हाई टेंशन लाइन के पास लगभग 73 वर्ग मीटर के प्लाट पर शिवनाथ यादव नाम के एक व्यक्ति ने वैकल्पिक निर्माण कर कब्जे का प्रयास किया, प्लाट मालिक द्वारा जब उसे ऐसा न करने को कहा गया तो पहले तो उसने तीन लाख रुपए की मांग की लेकिन जब प्लाट मालिक ने रुपए देने से इंकार कर दिया और प्लाट खाली करने को कहा शिवनाथ यादव सपरिवार और तीन चार अन्य लोगों को बुलाकर पहले तो प्लाट मालिक को अपशब्दों और गालियों से नवाजा, फिर धमकी दी कि दोबारा प्लाट पर दिखे तो यही जमीन में गाड़ देंगे। लिहाजा प्लाट मालिक को पुलिस की शरण लेनी पड़ी पुलिस बल ने कागजों की जांच पड़ताल कर निर्माण कार्य रुकवा तो दिया,लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। जब दोबारा फिर 8-10 लोगों को साथ लेकर शिवनाथ यादव ने प्लाट पर निर्माण कार्य शुरू कराया तो प्लाट मालिक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा कोई कार्यवाही ना होने पर शिवनाथ यादव व उनकी पत्नी और तीन चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्लाट मालिक प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा 22 नवम्बर को थाना नौबस्ता में मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद अभी तक मामला ठंडे बस्ते में।और दबंग अभी भी आराम से कब्जा जमाए बैठा मौज कर रहा।बेचारा पीड़ित प्लाट के कागज लिए दर दर भटक रहा।