गन्ने के जूस का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद जमकर चले लाठी डंडे पांच व्यक्ति बुरी तरह घायल
गन्ने के जूस का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद जमकर चले लाठी डंडे पांच व्यक्ति बुरी तरह घायल
थाना नौबस्ता के यशोदा नगर अंतर्गत बहराइच के रहने वाले दो पक्षों हुई मारपीट मामले में दर्ज हुई एफआईआर
TIMES7NEWS – कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत यशोदा नगर 12 नम्बर पुलिया के निकट आज सुबह लगभग 11 बजे एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया और एक दूसरे को जमकर लाठी डंडों से पीट पीट कर घायल कर दिया घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो लगभग आधा दर्जन से ज्यादा एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों सड़क किनारे बने नाले में गिरा-गिरा कर तब तक पीटा जब तक लहूलुहान नही हो गए और फिर वही एक घर में कई घायल हालत में अपने प्राण बचा कर घुस गए और उस घर में अकेली महिला ने जब सोर मचा पड़ोसियों को पुकारा तब पड़ोसियों ने उन लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पांच घायलों सहित दो आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
घायल आसिफ पुत्र सब्बू , सब्बू (50) निवासी यादवपुर कोतवाली देहात जनपद बहराइच जो थाना नौबस्ता अवस्थी गेस्ट हाउस के पीछे किराए के मकान में रहता है ने बताया कि मिस्वाहुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम कुडौनी थाना केशरगंज बहराइच ने अपने भाइयों वजौद्दीन व रहमुद्दीन के साथ मिलकर लाठी डंडे व गन्ने मारपीट की।
प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय ने बताया कि गन्ने के जूस का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे और गन्ने से मारपीट हुई है मारपीट के दौरान दोनो पक्ष के पांच व्यक्तियों को चोटें आई हैं घायलों का मेडिकल कार कर आईपीसी की धारा 323,324, 504 और 506 तहत मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 8 मार्च को दोनो पक्षों में थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र महादेवन पातालेश्वर मंदिर में लगे मेले में जूस का ठेला लगाने को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी जिसको लेकर दूसरा पक्ष आज पूरी तैयारी के साथ अपने साथियों के साथ घात लगा बजरंग चौराहे के पास इंतजार कर रहा था और जैसे ही दूसरा पक्ष वहां दुकान से डिस्पोजल गिलास लेने आया तो उनपर लाठी डंडों से हमला कर दिया।