यूपी में पिछले कुछ महीनों से लगातार दबंगई और गुंडई चरम पर दिखाई पड़ रही
मामूली सी बात लाठी डंडे लात घूंसे चलना आम बात हो गई
TIMES7NEWS / यूपी नोएडा – वायरल वीडियो नोएडा के भंगेश का बताया जा रहा हैं जहां एक परिवार बाहर से आकर अपना जीवन यापन कर रहा था और भगेंश के रहने वाले लगभग दर्जन भर दबंगो ने पूरे परिवार को पुलिस के सामने जमकर लात घूंसो लाठी डंडों से पीटा यहां तक कि महिला को भी नही छोड़ा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घटना का विडियो वायरल होने के बाद थाना फेस -2 पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाते हुए केवल यह बताया है कि मारपीट करने वाले व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है और घायलों को उपचार के लिए भेजा गया और मेडिकल कराया जा रहा है पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लेकिन पुलिस ने यह नही बताया कि इन दबंगो ने पूरे परिवार के साथ मार पीट और अभद्रता क्यों की?
और जो वहां पर खड़ी पुलिस तमाशा देख रही थी उनके विरुद्ध क्या कार्यवाही की गई क्या वो इस घटना के जिम्मेदार नहीं हैं।
क्या फायदा ऐसे वर्दीधारियों का जो एक लाचार परिवार को खड़े पिटता हुआ देखते रहे क्या केवल आम जनता की सुरक्षा का फर्जी ढिढोरा पीट रही है पुलिस, शर्म आनी चाहिए ऐसे कानून के रखवालों को जिन्हें प्रदेश सरकार लाखों की सेलरी देती हैं।