खराब सड़कों से तंग आकर क्षेत्रीय लोगों ने गढ्ढों में पेड़ लगा दर्ज कराया विरोध
खराब सड़कों से तंग आकर क्षेत्रीय लोगों ने गढ्ढों में पेड़ लगा दर्ज कराया विरोध
योगी जी के आदेशों को पलीता लगा रहे जिम्मेदार अधिकारी और समाज के शुभचिंतक
गढ्ढा मुक्त सड़को की जगह गढ्ढों में दिखाई दे रही सड़के
कानपुर दक्षिण : लगातार खराब सड़कों से जूझ रहे क्षेत्रीय जनों ने आज सम्यक स्वराज पार्टी कानपुर नगर जिला कार्यकारिणी के साथ मिलकर सार्वजनिक रूप से महाराजपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले नौबस्ता बंबा से लेकर खाडेपुर और कर्रही तक सड़कों में बने गढ्ढों में वृक्षारोपण कर कड़ा विरोध जताया।
क्षेत्रीय लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि सालों से वह सड़कों में बने गड्ढों का दर्द झेल रहे हैं जबकि हमारे सीएम ने यह कहा था कि उनकी सरकार बनते ही सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है ऐसा लगता है जैसे अधिकारी सो रहे हो, आए दिन यहां लोग गिर कर हाथ पैर तुड़वा लेते है, कभी कभी तो राहगीरों की जाने भी चली जाती हैं लेकिन नेताओं और अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता।
30 नवंबर 2022 तक योगी जी ने सभी मेन मार्गो को गढ्ढा मुक्त करने का आदेश जारी किया था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते कागजी खानापूर्ति कर सारा का सारा माल डकार गए।
विरोध के दौरान सड़को पर जिलाध्यक्ष विष्णु कुशवाहा अपनी इकाई समेत मौजूद रहे तो वही सतीश सचान,अजीत सचान,रिचा सचान, छेदालाल,जेपी कुशवाहा,राहुल सिंह,वीरेंद्र वर्मा,अनिकेत कुशवाहा, छम्मीलाल,अशोक कुमार,रमन, रामचंद्र,रोहित,कुलदीप,एवम अन्य तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।