
पांच दिन बीतने के बाद भी चोरों का पता नहीं लगा पाई सेन पश्चिम पारा पुलिस
बीती 13 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने नगवां की नई बस्ती में कई घरों को बनाया अपना निशाना
नव निर्माणाधीन भवनों में लगे समरसेबल पैनल, सरिया और बल्लियां तक निकाल ले गए थे चोर
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण में सक्रिय शातिर चोर सेन पुलिस के लिए बने चुनौती,13 फरवरी की बीती रात अज्ञात चोरों ने कुरियां चौकी के नगवां गांव नई बस्ती में तीन निर्माणाधीन मकानों को अपना निशाना बनाया और निर्माणाधीन भवनों में लगे समरसेबल, पैनल, सरिया यहां तक कि शटरिंग में लगी 30 बल्लियां अन्य लोहे का सारा सामान लाद ले गए, वहीं जब सुबह भवन स्वामी रॉबिन गुप्ता, राजकुमार प्रजापति और अनुज कुमार तिवारी अपने निर्माणाधीन बिल्डिंग में पहुंचे तो देख कर होश उड़ गए, जिसके बाद 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची PRV पुलिस ने अपनी खानापूर्ति कर क्षेत्रीय पुलिस को घटना से अवगत करा चली गई, लेकिन सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि एक रात में एक ही मुहल्ले में तीन से चार जगह चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया लेकिन न तो क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज घटना स्थल पर पहुंचे और न ही थानेदार, इससे तो यह प्रतीत होता हैं कि सेन पुलिस इसे मामूली घटना मान रही हैं, लेकिन उन लोगों पर क्या गुजर रही होगी जिनके मकान बनने से पहले ही डाका पड़ गया हो, और सबका कम ठप हो गया हो, फिलहाल जब क्षेत्रीय पुलिस वहां नहीं पहुंची तो पीड़ितों ने चौकी पहुंच अपनी अपनी तहरीर देकर पुलिस से चोरों को पकड़ने और सामान बरामद कराने की फरियाद की लेकिन अभी तक पुलिस चोरों को ढूंढ नहीं पाई। अब देखना यह है कि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस क्या इन चोरों को जल्द पकड़ चोरी का माल बरामद कर पाएगी या फिर ठंडे बस्ते में डाल सो जाएगी।