एटीएम हैक कर पैसे उड़ाने वाले गिरोह की तलाश में केरल पुलिस पहुंची कानपुर
लाल बंगले के शक्ति नगर इलाके से चकेरी पुलिस की मदद से उठाएं चार हैकर
एटीएम हैक कर पैसे उड़ाने वाले गिरोह की तलाश में केरल पुलिस पहुंची कानपुर
लाल बंगले के शक्ति नगर इलाके से चकेरी पुलिस की मदद से उठाएं चार हैकर
TIMES7NEWS – कानपुर चकेरी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह के अनुसार केरल से एक पुलिस टीम कानपुर पहुंची जिसको एटीएम हैकर की तलाश थी असल में केरल के कुछ इलाकों में एटीएम हैक कर बैंक के पैसे उड़ाने की कुछ घटनाएं सामने आई थी जिसमें सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबर की सीडीआर की मदद से कानपुर के लाल बंगला स्थित शक्ति नगर इलाके के 4 लड़कों के नाम सामने आए जिन्हें पकड़ने के लिए केरल पुलिस केरल से कानपुर पहुंची चकेरी थाना पुलिस की मदद से चारों हैकर को दबोच लिया गया।
एक नजर इस खबर पर ———–
•कानपुर बर्रा विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या मामला संदिग्घ।
•मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप।
•स्थानीय पुलिस को दी गईं घटना की सूचना।
•बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्व बैंक कॉलोनी की घटना।
रौनक ,अजीत,अरविंद और चंदन नाम के चारो लड़के पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं अब केरल से आए तीन थानों की पुलिस सभी आरोपियों को केरल ले जाने के लिए कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए कोर्ट में आवेदन कर रही है रिमांड मिलते ही केरल पुलिस चारों को केरल ले जाएगी जहां इन्वेस्टिगेशन और मुकदमा उन पर चलाया जाएगा।