कटिया डालकर जला रहा था बिजली,दुकान में केसा ने डाला छापा तो जीजा का नाम लगाकर मां और बहनों की कर दी बेरहमी से पिटाई
भाई के आतंक से सहमे परिवार ने जब पुलिस से गुहार लगाई तो लाल बंगला चौकी इंचार्ज ने उल्टी आंख दिखाई
कटिया डालकर जला रहा था बिजली,दुकान में केसा ने डाला छापा तो जीजा का नाम लगाकर मां और बहनों की कर दी बेरहमी से पिटाई
भाई के आतंक से सहमे परिवार ने जब पुलिस से गुहार लगाई,तो लाल बंगला चौकी इंचार्ज ने उल्टी आंख दिखाई
TIMES7NEWS – कानपुर : थाना चकेरी शराब ठेके के बगल में कैंटीन चला रहे मनोज की दुकान पर केस्को ने मारा छापा।क्योंकि जनाब कटिया डालकर चला रहे थे काम। खिसियाहट में क्रोध में भरा अपने घर पहुंचा मनोज,और अपने जीजा पर यह आरोप लगाते हुए कि उसी ने मेरी दुकान पर छापा डलवाया है, लाठी और डंडों से मां और बहनों को बुरी तरह मारा-पीटा और लहूलुहान कर दिया। उसी अवस्था में जब पीड़िताएं 112 नंबर पर पुलिस की सहायता लेनी चाही तो पुलिस ने उन्हें थाने जाने को कहा। थाने पहुंचने पर उन्हें चौकी जाने के लिए कहा। चौकी से थाने पहुंची पीड़ितों की तहरीर तो ली गई लेकिन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की गई ।3 दिन बाद पीड़ितों को जब चौकी बुलाया गया तो चौकी इंचार्ज साहब ने उन्हें उल्टी आंखे दिखानी शुरू की, धमकी भी दी तुम्हारा घर तोड़ देंगे,तुम्हें घर से बेघर कर देंगे लेकिन आतंकी भाई को वहां से नहीं हटने देंगे ।वह मारे चाहे पीटे वह वही रहेगा। इतना ही नहीं महिलाओं के अनुसार चौकी इंचार्ज लाल बंगला ने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जिसे यहां पर लिखा नहीं जा सकता। आखिरकार कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस का यह रवैया पुलिस को जनता की नजर में कहां तक गिरेगा? और आगे आने वाला समय पुलिसकर्मियों के किस भविष्य को तय करेगा ?बात सिर्फ इतनी थी इस तरह के भाई को महिलाएं अपने घर में नहीं रखना चाहती और यह उनका हक है। मकान बुजुर्ग मां का है वह जिसे चाहे रखना चाहे रखें और जिसे ना रखना चाहे ना रखें। पुलिस को इसमें निष्पक्षता से कार्यवाही करनी चाहिए थी ।मनोज बाबू तो पहले से ही चोर है जो कटिया डालकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं और वह भी सरकार की चोरी कर रहे हैं पुलिस को यह दिखाई नहीं दिया और उल्टा महिलाओं पर ही कार्यवाही की धमकी।
वाह रे वाह पुलिस कमिश्नरेट।