एक तरफा प्यार में सिर फिरे आशिक ने सरे राह प्रेमिका के गोली मारकर कर दी हत्या
छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाला एक हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे
एक तरफा प्यार में सिर फिरे आशिक ने सरे राह प्रेमिका के गोली मारकर कर दी हत्या
छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाला एक हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे
हत्या कि वारदात को अंजाम देने वाला हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में हुआ लंगड़ा
एसओजी,सर्विलांस और एट पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया खुलासा
Reporter Vipul Singh – TIMES7NEWS उत्तर प्रदेश के जालौन एट थाना क्षेत्र में सोमवार को दो बाईक सवार नकापोस बदमाशों ने दिन दहाड़े सरेआम एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया, एट में राम लखन डिग्री काॅलेज में बीए प्रथम वर्ष की 21 वर्षीय छात्रा रोशनी पुत्री मान सिंह निवासी ऐंधा कालेज से परीक्षा देकर लौट रही थी,इसी दौरान कोटरा रोड हाईवे पुल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, और घटना को अंजाम देकर भाग निकले। घटना कि सूचना पाते ही आला अधिकारियों सहित फोरेंसिक टीम और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गई। और छानबीन शुरू कि पुलिस को मौके से 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया जिससे हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया था,वहीं घटना की जानकारी होने पर छात्रा के परिजनों ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को दो लोगों के नामजद तहरीर दी, और परिजनों द्वारा दिए गए प्राथना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर लिया ,जिसके बाद एसपी डा० ईरज राजा ने एसओजी/ सर्विलांस एवं एट पुलिस की संयुक्त टीम को हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगाया।
उसी दिन देर शाम को पुलिस ने घटना में शामिल राज उर्फ अतीश अहिरवार को ग्राम सोमई के पास उस समय मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, जब वह एट थाना प्रभारी की रिवाल्वर छीन कर पुलिस वालों पर हमला कर दिया, जिसपर अपने बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई,तो गोली उसके पैर में लगी जिससे वो घायल हो कर गिर गया।फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की और पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, कपड़ें भी बरामद कर लिए। पुलिस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त की तलाश में जुटी।
पुलिस अधीक्षक – डा० ईरज राजा ने घटना
कि जानकारी देते हुए बताया कीथाना एट अंतर्गत सोमवार की दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे कोटरा रोड पर एक युवती को बाईक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरारहो गए ,घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कि और कुछ साक्ष्य जुटाए औरमृतिका के परिजनों दो लोगों के नाम FIR दर्ज कराई जिसपर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एसओजी, सर्विलांस और एट पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर एक आरोपी राज उर्फ अतीश अहिरवार को ग्राम सोमई के पास से गिरफ्तार किया गया।और उससे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो घटना में प्रयुक्तसामान की बरामदगी के लिए ले जा रहीपुलिस की गाड़ी में बैठे दरोगा की अभियुक्त ने रिवाल्वर निकल कर पुलिस पर हमला कर दिया,जिसपर पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में हत्यारे के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। और उससे पूंछतांछ यह पता चला की आरोपी राज और मृतिका एक दूसरे को सालों से जानते पहचानते थे,पहले एक दूसरे आपसी संबन्ध भी थेलेकिन इधर कुछ दिनों से दोनो में मतभेदहो गया जिसके बाद युवती ने बातचीत करना बन्द कर और आरोपी को जानकारी मिली कि उसकी किसी और से संपर्क हो गया है जिससे आहत होकर उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटनाको अंजाम दे डाला।