बौद्ध कथा के दरमियान कार सवार दबंगो ने कि मारपीट तोड़ी कुर्सियां और हवाई फायर कर फैलाई दहशत दो व्यक्तियों को आईं चोटें
बौद्ध कथा के दरमियान कार सवार दबंगो ने कि मारपीट तोड़ी कुर्सियां और हवाई फायर कर फैलाई दहशत दो व्यक्तियों को आईं चोटें
बबाल के सवाल पर पुलिस कमिश्नर मीडिया कैमरों में हाथ मार गाड़ी में बैठ निकल गए
TIMES7NEWS : कानपुर थाना साढ़ के ग्राम पहेवा में चल रही बौद्ध कथा के दरमियान दूसरे वर्ग के कार सवार दबंगो ने जमकर उपद्रव मचाया लगभग आधा दर्जन दबंगो चल रही कथा के दौरान हमला कर दिया और जमकर मारपीट करते हुए कुर्सियां, साउंड बॉक्स तोड़ डाले और संत रविदास की प्रतिमा भी खंडित कर दी फिर फायरिंग कर धमकी देते हुए भाग निकले।
कथा में हुए बबाल में दो लोगों मामूली चोटें भी आईं,घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर दक्षिण डीसीपी अरविंद कुमार , एसीपी अभिषेक पांडेय, और भारी मात्रा में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मौके की नजाकत को देखते हुए भारी मात्रा में पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पहेवा गांव में राम सागर पासवान ने बौद्ध कथा का आयोजन कराया जहां सोमवार देर रात दूसरे वर्ग के आधा दर्जन से ज्यादा लोग आए और लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया और टेंट के नीचे रखी कुर्सियां, साउंड, आदि तोड़ डाली और संत की प्रतिमा भी खंडित कर दी और जाते जाते दो हवाई फायर कर कहा की अगर दुबारा आयोजन कराया तो जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गए ।
राम सागर पासवान ने पुलिस को आठ लोगो के नाम लिखित तहरीर दी है, साढ़ पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मनीष तिवारी, चंद्रभान मिश्रा, गोलू मिश्रा, शिवम मिश्रा, जीतू मिश्रा, अरुण कोटेदार, किन्नर मिश्रा, विशंभर मिश्रा के विरुद्ध बलवा, मारपीट, डकैती, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूंछतांछ में जुटी है।
घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता वहां पहुंचने लगे और अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आयोजन स्थल पर बैठ गए। किसी तरह से वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझा कर शांत कराया और संत की नई प्रतिमा स्थापित कराने आश्वासन दिया है।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आठ लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, बाकी अन्य आरोपियों की तलास जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी।