फ्लड कंपनी प्रशिक्षण के दौरान गंगा के तेज बहाव में पीएसी जवान की हुई डूब के मौत
घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद घटना स्थल से करीब 200 मीटर आगे पीएसी के गोताखोरों को मिला जवान का शव
फ्लड कंपनी प्रशिक्षण के दौरान गंगा के तेज बहाव में पीएसी जवान की हुई डूब के मौत
घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद घटना स्थल से करीब 200 मीटर आगे पीएसी के गोताखोरों को मिला जवान का शव
TIMES7NEWS ; कानपुर – थाना महाराजपुर पीएसी कांस्टेबल प्रहलाद पुत्र जसवंत सिंह निवासी वीरपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया के रहने वाले हैं 2021 बैच के 37वीं बटालियन पीएसी कानपुर में कांस्टेबल पद पर तैनात है, आज 2 जून फ्लड कंपनी प्रशिक्षण के दौरान पानी के तेज बहाव के कारण बाहर नहीं निकल सके और गंगा में डूब कर उनकी मृत्यु हो गई। गोताखोरों को घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद गंगा घाट से लगभग 200 मीटर आगे उनका शव बरामद हुआ, थाना महाराजपुर एसओ युगेश सिंह द्वारा अवस्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पीएसी के उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की तुरंत जांच पड़ताल की गई 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर के कमांडेंट प्रदीप गुप्ता जांच की और पाया की प्रशिक्षण के दौरान हुई लापरवाही से यह दर्दनाक हादसा हुआ है, क्योंकि प्रशिक्षण के दौरान कांस्टेबल ने लाइफ जैकेट नही पहन रखा था वो भी तब जबकि वो तैरना नहीं जानते थे पूरा प्रकरण थाना महाराजपुर क्षेत्र के ड्योढी घाट का है।