कानपुर में लगातार गायब हो रहे ब्यक्तियों की मिल रही लाशे
दो दिन पहले बेटी को ससुराल भेजने गया युवक बंबा में मिला उसका शव
कानपुर में लगातार गायब हो रहे ब्यक्तियों की मिल रही लाशे
दो दिन पहले बेटी को ससुराल भेजने गया युवक बंबा में मिला उसका शव
अभी दो दिन पहले गोविंद नगर में गायब 14 वर्षीय बेटी की रेलवे पटरी के पास मिली थी लाश
TIMES7NEWS – कानपुर थाना साढ़ क्षेत्र अंतर्गत बेहटा बुजुर्ग निवासी नयन सिंह (45) सोमवार को नटकू किसान नगर बेटी की ससुराल बेटी को छोड़ने गया था और लापता हो गया परिजनों ने रिस्तेदारो और सगे संबंधियों से संपर्क किया,लेकिन जब कही पता नहीं चला तो मंगलवार को साढ़ पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी, ग्रामीणों ने उसकी बाईक हुसैन गांव में बंबा के पास खड़ी देखी थी जिसकी जानकारी नयन के परिजनों को मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।जिसपर पुलिस ने बंबा में खोजबीन की और नयन सिंह की लाश मिली जिसे पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
बेटे अंकित के अनुसार पिता बहन को ससुराल में छोड़कर देर शाम घर लौट आए थे और फिर चले गए बंबा किनारे उनकी मोटर साइकिल खड़ी मिली थी जिसकी जानकारी पुलिस दी तो गुरुवार की दोपाहर पुलिस ने बंबा में खोजबीन की पिता नयन की लाश को निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
थाना प्रभारी घाटमपुर के मुताबिक हुसैन गांव के बंबा से युवक लाश मिली थी जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों के द्वारा मिली तहरीर के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।