![](https://i0.wp.com/times7news.co.in/wp-content/uploads/2022/06/Picsart_22-06-27_17-02-14-338.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
DM कानपुर नगर के आदेश पर बाबा बिरयानी के 13 प्रतिष्ठानों पर फूड विभाग एवं कानपुर कमिश्नरेट पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही
कानपुर नगर में हुई हिंसा में फंडिग करने वाले आरोपी बाबा बिरयानी की गिरफ्तारी के बाद आज थाना नौबस्ता निजाम चौराहा मछरिया स्तिथि बाबा बिरयानी के रेस्टोरेंट पर SDM घाटमपुर की अगुवाई में चला कानूनी डंडा
बाबा बिरयानी की दुकान में हुई छापेमारी में देसी घी और तैयार मांसाहार बिरयानी के भरे गए सैम्पल
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)
कानपुर नगर : थाना नौबस्ता यशोदा नगर अंतर्गत निजाम चौराहा मछरिया स्थित बाबा बिरियानी की दुकान पर कानपुर जिला अधिकारी महोदय के आदेशानुसार एसडीएम घाटमपुर की अगुवाई में फूड विभाग और थाना नौबस्ता पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई,इस कार्यवाही के दरमियान फूड विभाग द्वारा तैयार नानवेज बिरयानी एवं देसी घी की सैम्पलिंग की गई।
कानपुर नगर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में फंडिंग करने वाले कई व्यक्तियों के नाम उजागर कर कानपुर कमिश्नर पुलिस नें प्रेस नोट जारी किया था।इसी क्रम बाबा बिरियानी के मालिक मुख्तार बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और दूसरा आरोपी बिल्डर मोहम्मद वशी जो कमिश्नरेट पुलिस की रडार पर है।
कानपुर नगर घाटमपुर ज्यूडिशियल एसडीएम राजीव उपाध्याय ने बताया कि आज कानपुर नगर जिला अधिकारी के आदेशानुसार पूरे कानपुर नगर में बाबा बिरियानी के 13 प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की गई है, जिसमें यशोदा नगर क्षेत्र थाना नौबस्ता निजाम चौराहा स्थित बाबा बिरियानी की दुकान पर छापेमारी की कार्यवाही कर देसी घी और तैयार मांसाहार बिरयानी की सैंपलिंग की गई है,और सील की कार्यवाही की जाएगी।