मंडलायुक्त ने बुलाई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जारी किए दिशा निर्देश

मंडलायुक्त ने बुलाई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जारी किए दिशा निर्देश
बैठक में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी विभागों के प्रतिंधियों ने लिया भाग
बैठक में सड़क से संबंधित सुधार, वाहन से संबंधित सुधार और यातायात के नियमो से संबंधित अनुपालन पर दिए कड़े निर्देश
मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में कानपुर मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न
(संवादाता : विपुल सिंह) कानपुर – मंडलायुक्त द्वारा बैठक में कानपुर संभाग के ब्लैक स्पॉट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि जो भी पुराने ब्लैक स्पॉट हैं उनमें सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण हो गई है, उनको एजेण्डे से बाहर कर दिया जाए, लम्बित ब्लैक स्पॉट जिसमें सुधारात्मक कार्यवाही की जानी है तथा नए चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट की जनपद में आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा समिति में समीक्षा कर उसके अनुपालन की आख्या अगली बैठक में उपलब्ध कराई जाए, इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट में सुधारात्मक कार्रवाई कराए जाने के बाद क्या स्थिति है उसकी भी समीक्षा की जाए, जिससे यदि उस स्थान पर कोई अन्य सुधारात्मक कार्य की आवश्यकता है तो उस पर कार्य किया जा सके।जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित होने वाली बैठकों की समीक्षा में संज्ञान में आया कि जनपद फर्रूखाबाद में सबसे कम अभी तक केवल चार बैठकें आयोजित की गई है, जिसके लिए अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु एनएचएआई द्वारा अपनी सड़कों में स्पीड कैमरे लगवाए जाएं, जिससे वाहन चालक ओवर स्पीड में वहान न चलाएं। एनएचएआई द्वारा अपनी सड़कों पर मानक के अनुरूप पेट्रोलिंग करायी जा रही है, या नहीं यातायात पुलिस द्वारा परीक्षण कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, हाईवे पर पेट्रोलिंग के क्या मानक हैं उसकी सूची एनएचएआई द्वारा यातायात पुलिस को उपलब्ध कराई जाए जनपदों में जो भी स्कूल वाहन पंजीकृत हैं, उनका परीक्षण करा लिया जाए, फिटनेस की वैधता है या समाप्त हो गई है, जिनकी वैधता समाप्त हो गई है उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल वाहन बच्चों को अधिक दूरी तक ले जाते हैं इसलिए सभी स्कूल वाहन फिटनेस के अनुरूप होने चाहिए नो एन्ट्री के साइनेज बोर्ड नो एन्ट्री पॉइन्ट के अतिरिक्त उसके पहले भी एक-दो स्थान पर लगाए जाएं, जिससे वाहन चालकों को पहले से ही पता चल जाए कि आगे नो एन्ट्री पॉइन्ट है। आरएम रोडवेज द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए कि परिवहन निगम की बसें निर्धारित स्थान पर ही खड़ी की जाए, जिससे यातायात प्रभावित न हो, अनुपालन न करने वाले चालक/परिचालक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए, ऐसे वाहन चालक जो बार-बार नियम का उल्लंघन करते हैं उनको चिन्हित कर उनके ड्राइविंग लाइसेन्स के निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। रामादेवी फ्लाई ओवर से न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल जाने के लिए वाहन फ्लाईओवर से नीचे आकर विपरीत दिशा में आकर एयरपोर्ट जाते हैं, इस समस्या के समाधान हेतु डीसीपी (ट्रैफिक) की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए, जिसमें पीडी एनएचएआई, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लूडी, एआरटीओ, रेडक्रॉस के प्रतिनिधि, सर्वे कर आगामी 07 दिवस में संयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे कि समस्या का क्या समाधान किया जा सकता है।
झकरकटी व रावतपुर बस अड्डे के बाहर खड़ी होने वाली बसों को व्यवस्थित कराने हेतु डीसीपी (ट्रैफिक) आरएम रोडवेज, एआरटीओ, पीडब्लूडी की एक टीम गठित करने के निर्देश दिए, गठित समिति दोनों स्थानों पर सर्वे कर आगामी 07 दिवस में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराए की बस अड्डे में बसों को व्यवस्थित खड़ी कराने व सुचारू यातायात हेतु क्या सुधारात्मक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
कानपुर-घाटमुपर हमीरपुर रोड पर दुर्घटनायें अधिक होने के कारणों का पता लगाने व सुधारात्मक उपाय करने हेतु तीसरी कमेटी डीसीपी (ट्रैफिक), एनएचएआई, पीडब्लूडी, एआरएम रोडवेज, एआरटीओ व आईएमए अध्यक्ष डा0 पंकज गुलाटी सहित ट्रांसपोर्ट एशोसियेसन के 02 प्रतिनिधि की गठित करने के निर्देश दिये जो आगामी 07 दिवस में सभी हाइवे की सड़कों का परीक्षण कर संयुक्त रूप से अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे सभी सम्बन्धित विभाग सड़क सुरक्षा की दृष्टि से चिन्हित कार्यो को प्राथमिकता से कराये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरते अन्यथा सम्बन्धित विभाग/संस्था का उत्तरदायित्व निर्धारित कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी, आगामी सर्दी के मौसम को देखते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये तथा यातायात के नियमों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।
बैठक में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विदिशा सिंह सहित मण्डल के समस्त जनपदों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।