
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत
26 वर्षों बाद दिल्ली में बीजेपी ने लहराया भगवा
आप पार्टी के चौथी बार सरकार बनाने के सपनों को किया चकनाचूर
दिल्ली – ढाई दशक बाद दिल्ली में भाजपा का कमल खिला दिल्ली वासियों ने भाजपा और मोदी जी पर ऐसा प्यार लुटाया कि आप पार्टी के सारे सपने चकनाचूर हो गए, आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सौरभ भारतद्वाज सहित कई बड़े दिग्गज हार गए, मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ी मुश्किल से अपनी सीट बचा पाई। वहीं पिछले चुनाव में 8 सीटें जीतने वाली भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों से प्रचण्ड जीत हासिल की, वहीं कांग्रेस की ऐसी दुर्गति हुई कि शून्य ही मिला, भाजपा की ऐतिहासिक जीत से प्रफुलित हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं हर दिल्ली वासी को मोदी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं बीजेपी के वादों को लेकर आपका ऋणी रहूंगा विकास के रूप में इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा।
दिल्ली में दंगा प्रभावित सीटों पर भी बीजेपी ने 6 में से 3 सीटों पर लहराया जीत का झंडा
भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज कराते हुए आप पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाया बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की तो वहीं आप पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज कराई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर फरवरी 2020 में हुए दंगों की चपेट में आई 6 सीटों (सीलमपुर ,बाबरपुर, गोण्डा, गोकुलपुरी (एस सी) मुस्तफाबाद और करावल नगर) पर भी भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई।
भाजपा और आप पार्टी 11 पार्षद पहुंचे विधानसभा
भारतीय जनता पार्टी के 8 पार्षदो ने विधानसभा चुनाव में अपनी जीत हासिल कर विधायक बने तो वहीं आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद विधायक बने। भाजपा के 12 पार्षद और मनोनीत पार्षद चुनावी मैदान में थे, आप के 7 पार्षद और कांग्रेस के दो पार्षद चुनाव लड़ रहे थे। जिसमें भाजपा के 8 पार्षदों ने जीत हासिल की और आप के 3 पार्षदों ने अपनी सीट बरकार रखी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित सफलता मिली है 27 वर्षों बाद दिल्ली में बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही हैं, वहीं बीजेपी ने घोड़ा विधानसभा में पूरा दम लगा दिया घोड़ा से अजय महावर ने दूसरी बार बीजेपी की झोली में सीट 2020 से 2025 तक बीजेपी के व्हिप रहे अजय महावर ने जीत का परचम लहराया।