दिल्ली में सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपए डकार कर ठगी का मास्टरमाइंड अब कानपुर शहर के नेताओं कि छत्र छाया में सुरक्षित
कानपुर दक्षिण में प्रगति ग्रीन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड नाम से आफिस बना सफेद पोस नेताओं के संरक्षण कर रहा लोगों के साथ ठगी का खेल
दिल्ली में सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपए डकार कर ठगी का मास्टरमाइंड अब कानपुर शहर के नेताओं कि छत्र छाया में सुरक्षित
कानपुर दक्षिण में प्रगति ग्रीन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड नाम से आफिस बना सफेद पोस नेताओं के संरक्षण कर रहा लोगों के साथ ठगी का खेल
TIMES7NEWS : कानपुर।आपको बताते चलें कि, दिल्ली में 193 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना कर मास्टरमाइंड आलोक सविता एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता के संरक्षण में छिप कर मौज काट रहा है।नेता जी का भी क्या कहना जनता को चूना लगाने वाले को पार्टी में पद भी दे दिया, नेता जी का कोई जोड़ नही आखिर पद क्यों न दे ” अब आप ने एक कहावत तो सुनी ही होगी “बाप बड़ा न भईया सबसे बड़ा रुपया” बाकी तो आप लोग समझ ही रहे होंगे। अब बात करते है ठग आलोक सविता कि जिसने एक कंपनी प्रगति ग्रीन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड नाम से बनाई जिसमे उसने अपने सबसे विश्वनीय अनुराग पांडेय और केडी शुक्ला को शामिल किया (वर्तमान में केडी शुक्ला और अनुराग पाण्डे दिल्ली की जेल में हवा खा रहे ) और ठगी की रूप रेखा तैयार कर ,तीनो ने अपना शहर,अपना प्रदेश छोड़ कर दिल्ली की जनता को लूटना शुरू किया, 193 लोगों से दिल्ली में तीनों ने करोड़ो रुपए की ठगी कर रफूचक्कर हो गए लेकिन कहते है, कि चोर कितना भी शातिर हो कोई न कोई गलती कर देता है। वही गलती इन दोनों महान ठगों से हो गई। दिल्ली पुलिस ने दिमाख से खेल खेला लेकिन उस खेल में दो ही शातिर ठग दबोचे जा सके, लेकिन तीसरा मास्टरमाइंड सरगना अभी तक पुलिस कि आंखो में धूल झोंक जगह बदल और नेताओं के संरक्षण में फल फूल रहा है।
दिल्ली के बाद अब कानपुर शहर में ठगी का कारोबार चला रहा हैं।
क्या कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों कि धरपकड़ अभियान में ये मास्टरमाइंड ठग पकड़ा जाएगा या फिर नेताओं के संरक्षण में यूं ही फलता फूलता रहेगा?