DIG/SSP डॉ प्रीतिंदर सिंह के नेतृत्व में एसपी पश्चिमी और एसपी साउथ ने जुएं और सट्टे के कारोबार का किया भंडाफोड़
काकादेव एवं कल्याणपुर पुलिस टीम ने 38 लाख 25 हजार रुपए 26 तास की गड्डियां और 10 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किए 7 जुआरी
काकादेव और कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी
शेयर बाजार में लगाते थे सट्टा नीट/जेईई की परीक्षा पर भी लगवा रहे थे सट्टा
कानपुर ; थाना काकादेव/थाना कल्यानपुर 28 अगस्त श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर के निर्देशानुसार वा इन के कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों की रोकथाम एवं धरपकड़ अभियान के तहत फल स्वरूप दिनांक 28 अगस्त 2020 को थाना काकादेव पुलिस एवं थाना कल्याणपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक समय पर सागर सोनी पुत्र राजबहादुर सोनी निवासी 71 ए विजय नगर सब्जी मंडी थाना कल्याणपुर ननके टमाटर वाले के मकान मोहल्ला एल ब्लॉक केशव पुरम कानपुर से 3 जुआरियों को 3:00 बजे जुआ सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना काकादेव कानपुर नगर द्वारा मुकदमा संख्या 273 / 2020 धारा 3 / 4 जुआ अधिनियम तथा थाना कल्याणपुर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया।
थाना काकादेव से पकड़े गए अभियुक्तों के नाम
1-सागर सोनी पुत्र राजबहादुर सोनी निवासी 71 ए विजय नगर सब्जी मंडी थाना काकादेव कानपुर नगर
2- संजय पुत्र बच्चू निवासी 42 ब्लॉक आर्य समाज पार्क विजय नगर थाना काकादेव कानपुर नगर
3-अभिषेक पुत्र हरि नारायण निवासी 1 / 269 विजय नगर थाना काकादेव कानपुर नगर
4-अनिल पुत्र स्वर्गीय राम वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी विजय नगर काकादेव कानपुर नगर
थाना कल्याणपुर कानपुर नगर से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण
1-पिंटू पुत्र हरिशंकर निवासी केशव नगर रावतपुर थाना कल्याणपुर कानपुर नगर*
2 सैलू पुत्र होरी लाल निवासी ए / 357 अंबेडकरनगर थाना कल्याणपुर कानपुर नगर
3-रोहित पुत्र रविंद्र गुप्ता निवासी 264 / 11 शास्त्री नगर थाना काकादेव कानपुर नगर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- थाना काकादेव पुलिस टीम
2- थाना कल्यानपुर पुलिस टीम
3- पुलिस अधीक्षक पश्चिम हमराही व स्कोर्ट पुलिस टीम
4- पुलिस अधीक्षक दक्षिण हमराही एवं स्कोर्ट पुलिस टीम
एडीटर इन चीफ – सुशील निगम