धारीपुरवा में 27 वर्षीय युवती का फांसी के फंदे से लटका मिला शव
दो भाई, भाभी घर में रही मौजूद और निशा ने फांसी के फंदे पर लटक कर गंवा दी जान
TIMES7NEWS : कानपुर दक्षिण – थाना नौबस्ता क्षेत्र वसंत विहार धरीपुरवा के मकान नंबर 72 में 27 वर्षीय निशा राजपूत पुत्री बाबूराम का शव साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ मिला, मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के भाई रवि ने बहन को फांसी पर झूलता देखा और चीखने चिल्लाने लगा, चीख पुकार सुनते ही पड़ोसियों का जमावड़ा लग गया, और वहीं पर मौजूद डाक्टर एसपी राजपूत ने नौबस्ता के CUG नम्बर पर पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही मौके पर पुलिस फोर्स सहित पहुंचे नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय और बसंत विहार चौकी प्रभारी ने मृतिका के शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय ने बताया कि 11:30 बजे CUG नम्बर पर एक लड़की की फांसी के फंदे से लटकने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंच कर देखा तो मृतिका निशा साड़ी से फांसी लगा झूलती हुई मिली जिसे परिजनों और महिला पुलिस द्वारा नीचे उतारा गया और शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतिका निशा श्री राममूर्ति स्मारक नर्सिंग कालेज में दुतीय वर्ष की छात्रा थी जो नर्सिंग का कोर्स कर रही थी और क्षेत्रीय बच्चो को ट्यूशन भी पढ़ाती थी, मृतिका की मां का 2020 में स्वर्गवास हो गया था, मृतिका तीन भाइयों के बीच अकेली बहन थी बड़ा भाई मुकेश अपने परिवार के साथ दो महीने पहले घर अलग हो गया था घर पर भाई मनीष व रवी , भाभी सुनीता पत्नी रवी और पिता रामबाबू एक भतीजा रहते हैं।
आखिर क्यों फांसी के फंदे पर झूली निशा – मृतिका ने पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र गौतम के 14 वर्षीय बेटे क्रिस से दीपावली के पहले जितेंद्र का एटीएम मगाकर 25 हजार रूपए एकाउंट में ट्रांसफर कर शेयर मार्केट में लगा दिए थे और जब खाते से 25 हजार रूपए निकलने की बात जितेंद्र को पता चली तो जितेंद्र ने क्रिस से पूंछा तो उसने बता दिया कि मैडम ने एटीएम मंगाया था जिस पर जितेंद्र ने साइबर सेल में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी और जब निशा का यह राज खुल गया तो उसने जितेंद्र से घर जाकर माफी मांगते हुए पैसे लौटाने की बात कही जिसपर आज सुबह जितेंद्र अपनी पत्नी प्रिया और साढू अरुण कुमार साली प्रीती व बेटे क्रिस को लेकर निशा के पहुंचा और अपने पैसे मांगे तो निशा के भाई मनीष उर्फ लालू ने जितेंद्र को 25 हजार रुपए दे दिए और उन लोगों के जाने के बाद बदनामी से क्षुब्द होकर निशा ने सुसाइड कर लिया।