नौबस्ता थाना क्षेत्र यशोदा नगर पेट्रोल पाइप लाइन पर पड़ी मिली अधेड़ की लास
सुबह 9 बजे अपने साथियों के साथ था अच्छा खासा और दोपाहर में मारा पड़ा मिला
TIMES7NEWS -कानपुर 27 मई की दोपाहर थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर चौकी अंतर्गत ममता मैरिज लान के सामने पेट्रोल पाइप लाइन पर एक व्यक्ति की लास पड़ी होने की सूचना प्राप्त होते ही हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी यशोदा नगर फोरन सिंह टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए, जब घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें एक अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था मिला, जिसकी पहचान कराने के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ की तो वहां पर मौजूद एक लेवर ने मृतक का नाम कल्लू बताया जो थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत रंग फैक्ट्री के पास रहने वाला था। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए सिपाही को मृतक के घर भेज परिजनों को सूचना दी सूचना पाते आनन फानन में पहुंचे परिजन लास देख बिलख पड़े, मौके पर मौजूद मृतक के बड़े भाई श्याम प्रकाश दीक्षित ने ने बताया की भाई कल्लू दीक्षित (41)पुत्र राम कुमार दीक्षित लेवरी करता था जो रोज की तरह आज सुबह घर से निकला था और आज दोपाहर पुलिस ने उसकी मौत की सूचना दी।
मृतक कल्लू के दाहिने हाथ में मिट्टी की चिलम फंसी हुई थी और बाएं हाथ में ताजा चोट का निशान था। घटना स्थल पर पहुंची मृतक कल्लू की दो मौसी ने बताया कि कल्लू का विवाह नहीं हुआ था कल्लू थाना सजेती क्षेत्र अंतर्गत बंदा गांव का रहने वाला हैं जो यहां अपने बड़े भाई के साथ रहता था, और लेवरी का कार्य करता था। वहीं अगर घटना स्थल के पास मौजूदा लोगों की माने तो मृतक शराब,और गांजे के नशे का लती था हो सकता है कि कल्लू ने दोनो ही नशे का सेवन कर रक्खा था भीषण गर्मी में खुले मैदान में सुबह से लेटा हुआ था,शायद इसी कारण से उसकी मौत हो गई।
फिलहाल खबर लिखने तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक कल्लू का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।