आगामी त्योहार को लेकर एडीसीपी साउथ ने नौबस्ता क्षेत्र के विशाल पार्टी हाल में कि बैठक

आगामी त्योहार को लेकर एडीसीपी साउथ ने नौबस्ता क्षेत्र के विशाल पार्टी हाल में कि बैठक

(संवादाता – विपुल सिंह)TIMES7NEWS -: कानपुर। थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर स्थित विशाल पार्टी हाल में आज आगामी त्योहारों को लेकर नौबस्ता पुलिस ने पीस कमेटी के सदस्यों एवं दोनों समुदायों के साथ एक बैठक कर होली , अलविदा जुमा, ईद- उल- फितर एवं गंगा मेला के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत यशोदा नगर क्षेत्र अंतर्गत विशाल पार्टी हॉल में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार , एसीपी नौबस्ता चित्रांश गौतम , प्रभारी निरीक्षक थाना नौबस्ता संतोष कुमार सिंह सहित नौबस्ता थाना अंतर्गत सभी चौकियों के चौकी प्रभारी व पीस कमेटी के सदस्य एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
कार्यक्रम में एडीसीपी साउथ द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को त्योहारों के दौरान जनता की सुरक्षा,सड़कों पर यातायात व्यवस्था और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्क रहते हुए शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
एसीपी नौबस्ता ने कार्यक्रम में आए हुए सभी सदस्यों से उनकी समस्या सुनी और उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वाशन भी दिया एवं लोगों से इन त्योहारों को शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ मनाए जाने की अपील की और किसी प्रकार की समस्या होने पर समस्याओं के निस्तारण के लिए सुझाव भी मांगे और किसी की पार्शनल समस्या होने पर भी साउथ कार्यालय पर जानकारी उपलब्ध कराने व CUG नंबर फोन कर जानकारी देने के लिए बताया एवं सभी को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं।