DCP साऊथ रवीना त्यागी का सराहनीय कार्य
बृद्धा आश्रम जाकर जाना बुजुर्गों का हाल
कानपुर नगर : पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी नें ब्यस्ततम शेड्यूल से वक्त निकाल कर उन बुजुर्गों की सेहत एवं समस्याओं की जानकारी ली जिन्हें उनके अपने बृद्धाश्रम के सहारे अपने हालात पर छोड़ चुके हैं,भावुक होते हुए DCP नें कहा कि माता पिता की याद आई तो मिलने चली आई कोरोना महामारी के चलते जहां एक ओर लोग अपने अपनो से दूरी बनाए हुए हैं, ऐसे में DCP द्वारा किया गया बर्द्ध आश्रम का निरीक्षण एक सम्वेदना पूर्ण सराहनीय कार्य हैं।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर टच करें
https://youtu.be/mGwv_DRM2P0
(एडीटर इन चीफ -सुशील निगम)