Kanpur Road Accident डंफर और ऑटो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत,आटो के उड़े परखच्चे पांच लोग हुए घायलडंफर का चालक और क्लीनर हुआ फरार
नौबस्ता हमीरपुर रोड मछरिया चौराहे पर हुई मार्ग दुर्घटना में 3 गंभीर घायल दो को आई मामूली चोटें चालक बुरी तरह स्टेरिंग में फसा
डंफर और ऑटो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत,आटो के उड़े परखच्चे पांच लोग हुए घायल डंफर का चालक और क्लीनर हुआ फरार
नौबस्ता हमीरपुर रोड मछरिया चौराहे पर हुई मार्ग दुर्घटना में 3 गंभीर घायल दो को आई मामूली चोटें चालक बुरी तरह स्टेरिंग में फसा
सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने जेसीबी की मदद से आटो में फसे घायलों निकाल कर पहुंचाया अस्पताल
TIMES7NEWS: कानपुर – थाना नौबस्ता बसंत विहार चौकी के निकट मछरिया चौराहे हमीरपुर रोड गुरुवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो व्यक्तियों मामूली चोटें आई दुर्घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे में ऑटो सवार पांच लोग क्षतिग्रसत ऑटो के नीचे दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य करते हुए सभी फंसे हुए लोगों को निकालकर उन्हे इलाज के लिए हैलट अस्पताल भिजवाया।
दुर्घटना में घायल हुए – छोटू पुत्र लक्ष्मण प्रशाद,प्रेम कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी स्टेट बैंक हमीरपुर रोड के सामने झोपड़ पट्टी 2 अमीर अली पुत्र स्व. इनायत अली 32 निवासी 148 राजीव नगर नौबस्ता
प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता ने बताया की मार्ग दुर्घटना में आटो चालक सहित तीन व्यक्ति घायल हुए जिन्हे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
कानपुर हमीरपुर रोड का नाम खूनी सड़क के नाम से भी जाना जाता हैं क्योंकि नौबस्ता से लेकर बिधनू थाना क्षेत्र तक आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं खास तौर पर नौबस्ता बाईपास नेशनल हाइवे से लेकर गल्लामंडी समाधी पुलिया तक ओवर लोड डंफर ट्रक तेज रफ्तार फर्राटा भरते हैं और अवैध ई रिक्शा,विक्रम व ऑटो स्टैंड जो पूरी तरह से चौराहों पर सवारीयों को भरने के लिए पूरे मार्ग में जाम लगाये रहते है, इस बीच में कई चौराहों पर तो ट्रैफिक पुलिस कुछ होमगार्ड नजर आते हैं लेकिन कई चौराहों पर दिखाई नही पड़ते।और जो दिखाई पड़ते हैं, वो भी मूकदर्शक बने रहते है।
आखिर कब इन समस्याओं पर कानपुर ट्रैफिक विभाग के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे या फिर आम जनता इसी तरह सड़क हादसों में अपनी जान गंवाती रहेगी?