TIMES 7 NEWS – मंदिर में वैदिक श्लोकों के जाप या उच्चारण के लिए 14 पंडितों का एक समूह विशेष रूप से भारत से गया है. यह जप हर दिन सुबह साढ़े सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और फिर अपराह्न साढ़े तीन बजे से रात साढ़े आठ बजे तक होता है. आगंतुकों को भी मंत्रोच्चार में भाग लेने की अनुमति है.
दुबई में नए हिंदू मंदिर की पहली झलक पाने के लिये यूएई निवासियों की उमड़ी भीड़. इस महीने के शुरआत में दुबई में नया हिंदू मंदिर खुलने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के हजारों निवासी यहां दर्शन के लिये उमड़ रहे हैं.
मंदिर में पहले दिन से ही और विशेष रूप से सप्ताहांत में बड़ी संख्या में आगंतुक आ रहे हैं. ‘गल्फ न्यूज’ की खबर के मुताबिक, इस मंदिर को औपचारिक रूप से आम लोगों के लिए हालांकि पांच अक्टूबर को दशहरे के दिन खोला जाएगा. मंदिर सभी धर्मों के लोगों का दर्शन के लिए स्वागत करता है.