हैवानियत की हदें पार कर बच्ची को बनया हवस का शिकार गला घोंट कर मार डाला,शव को फेंक दिया पानी की टंकी में
हैवानियत की हदें पार कर बच्ची को बनया हवस का शिकार गला घोंट कर मार डाला, शव को फेंक दिया पानी की टंकी में
पड़ोस में रहने वाला मुहबोला भाई बहला फुसलाकर बच्ची को ले गया घर फिर दिया घटना को अंजाम,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
TIMES7NEWS/UP – वाराणसी में एक ह्रदय विदारक घटना प्रकास में आई जहां 13 वर्षीय बच्ची को दुकान पर चाट खिलाया फिर छत पर ले जाकर दुष्कर्म किया इसके बाद उसकी हत्या कर दी फिर शव को पानी की टंकी में छिपा दिया।इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि पड़ोस में ही रहने वाला लड़की का मुंहबोला भाई था, हैरान कर देने वाली यह घटना वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर की है, फिलहाल पुलिस ने 31 वर्षीय आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बच्ची की मां ने क्या बताया बच्ची आशीष उर्फ गोलू को भाई कहकर पुकारती थी,हर रोज घर पर खेलने जाती थी, 26 जून को बच्ची अपने घर पर थी जिसे आशीष बुलाने आया जिसे भेजने से मना भी किया था लेकिन वहशी भेड़िया बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया फिर दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव को काशीराम अपार्टमेंट में लगी पानी की टंकी में छिपा दिया।
आरोपी आशीष और बच्ची का घर पड़ोस में है, आरोपी आशीष बच्ची के घर आता जाता रहता था। परचून क़ी दुकान पर साथ ले जाकर चॉकलेट भी दिलाता। मगर किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि चॉकलेट दिलाने वाला भाई ही बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम देगा।
लगता है कि आज के सामाजिक परिवेश में असामाजिक दानवों का स्तर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं और लोगों कि इंसानियत पूरी तरह मर चुकी हैं न कोई रिश्तों की कदर रह गई है और न ही किसी में मानवता, अब न ही बेटियां सुरक्षित है न महिलाएं,पता नहीं कब किस भेड़िए की नजर किस मासूम बच्ची और महिला पर पड़ जाए और वो उसे अपना शिकार बना ले। ऐसी घटनाओं कि बार बार पुनरावृति देखकर तो यह प्रतीत होता है कि इन दरिंदो की हवस का शिकार होने से तो अच्छा है कि मां बाप बच्चियों को इस धरती पर आने ही न दे।