कमिश्नरेट पुलिस कर रही आराम, चोर कर रहे काम तमाम

शुरुवाती सर्दी में चोरों का सितम, बौना हुआ पुलिसिया हाईटेक सिस्टम

बेखौफ चोरों दो थाना क्षेत्रों में अलग – अलग जगह पर दो ई रिक्शा से बैट्री पर कर वारदात को दिया अंजाम

TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण : पुलिस के तमाम दावे चाहे वह चोरी के हों या अपराध खत्म करने के वह सिर्फ दावे ही रह जाते हैं। इसका ताजा उदाहरण बीती रात हुई दो घटनाओं ने दे दिया।आपको बताते चलें जहां एक ओर हल्की सर्दी की शुरुआत हुई ,वहीं चोरों की भी बल्ले बल्ले हो गई, चोरों को सर्दियों में ऐसा वातावरण मिल जाता है कि वह आराम से लोगों की नजरें बचा कर अपना काम करके रफू चक्कर हो जाते हैं और पुलिस बेचारी हाथ मलती रह जाती है।

बीती 20 नवंबर की मध्य रात्रि में चोरों ने दो मेहनतकशों पर अपना निशाना साधा। जिसमें पहली घटना -बर्रा थाने अंतर्गत है जहां यादव पीसीओ के पास कुलदीप भदौरिया के यहां खड़े दो ई रिक्शा से आठ बैटरियां चोरों ने पर कर दी और बड़ी आसानी से निकल गए। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई, जिसमें दो व्यक्ति एक ई रिक्शा के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं और एक संदिग्ध कार भी उसी गली में आती है। लेकिन उसके बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक इस घटना में खाली है घटना के बारे में पूछने पर पुलिस अपने बगली झांकने लगती है।
दूसरी घटना – नौबस्ता थाना अंतर्गत धरीपुरवा क्षेत्र की है। जहां चोरों ने परचून दुकान संचालक दीपक राजपूत की दुकान के बाहर से ई रिक्शा की चार बैटरी पार कर दी। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दीपक ने अपना माथा पकड़ लिया दीपक राजपूत ने बताया चोरों ने बैटरी चुराने के लिए कटर का इस्तेमाल किया है। जिसकी शिकायत संबंधित चौकी में की गई है।
वहीं अभी हल्की सर्दी की शुरुआत में ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं और जब सर्दी का सितम जोरों पर होगा तो यह सिलसिला बढ़ेगा या घटेगा यह तो हाईटेक पुलिसिया कार्यशैली पर ही निर्भर है। वह किस तरीके से चोरों और चोरी पर लगाम लगती है।
खैर कुछ भी हो आए दिन चोर ऐसी चोरियां करके कानपुर कमिश्नरेट की हाईटेक पुलिस को चुनौती देते हुए पूरे सिस्टम की पोल खोलते दिखाई दे रहे हैं।