कमिश्नर डॉ. लोकेश एम और डीएम विषाख जी ने किया आनंदेश्वर मंदिर का निरीक्षण
श्रवण मास के प्रथम सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ जमा होने कि व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
कमिश्नर डॉ. लोकेश एम और डीएम ने किया आनंदेश्वर मंदिर का निरीक्षण
श्रवण मास के प्रथम सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ जमा होने कि व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
(संवाददाता)विपुल सिंह – कानपुर। सावन के सोमवार पर परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में तैयारियां पूरी हो गई हैं, देर रात से यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ का आना शुरू हो जाएगी जिसे लेकर कमिश्नर डॉ. लोकेश एम और डीएम विशाख जी ने आनंदेश्वर मंदिर परमट में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया , इस दौरान मंदिर में श्रद्धालु कहां से इंट्री करेंगे और उनका निकास कहां से होगा। कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
कमिश्नर डॉ लोकेशन एम ने बताया कि यहां पर ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे कि महिला, पुरूष के साथ बच्चों को भी किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और पुरूष सुरक्षाकर्मियों के साथ मंदिर के वॉलंटियर भी व्यवस्थाओं को संभालने में रहेंगे। सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है, कमिश्नर ने यह भी बताया कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी, इस दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग का खासतौर पर इंतजाम करने को कहा गया, जिससे कि परमट के आसपास जाम जैसी स्थितियां न उत्पन्न हों।