कानपुर पहुंचे सीएम योगी 725 करोड़ की 332 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
कानपुर पहुंचे सीएम योगी 725 करोड़ की 332 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
फिर चालू होगी कानपुर कि लालइमली मिल सीएम योगी की घोषणा
लाल टोपी वालों के है काले कारनामे सीएम योगी ने सपा पर कसा तंज
TIMES7NEWS – कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने 725 करोड़ की 332 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर कानपुर वासियों को बड़ा तोहफा दिया और सपाइयों के कारनामों का जिक्र करते हुए अयोध्या व कन्नौज में हुई घटनाओं को गिनाया सीएम योगी ने और बिना नाम लिए पूर्व सीएम अखलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इनका तो नवाब ब्रांड बन चुका हैं उनका तो काम ही है अपराधियों को शरण देना और ये भी जान ले की सपाइयों की टोपी का रंग लाल जरूर है लेकिन इनके कारनामे काले है।
भले ही पिछले दो जिलों के दौरे पर गए योगी आदित्यनाथ के संबोधन में हिंदुत्व पर फोकस रहा हो लेकिन गुरुवार को जब कानपुर चुन्नीगंज स्थित के जीआईसी इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहुंचे सीएम तो यहां उनके जोरदार भाषण में केवल सिसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव पर फोकस रहा।
इस कार्यक्रम में कानपुर नगर में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं श्रण मेला के अंतर्गत 1000+ युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं लाभार्थियों को 191 करोड़ + का श्रण वितरण तथा 8.087 युवाओं को टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण किए। सीएम ने सबसे पहले कांग्रेस पर तंज कसते हुए लालइमली मिल का जिक्र किया, साथ ही बड़ी घोषणा कर दी कि भले कांग्रेसियों के भ्रष्टाचार के चलते यह मिल बंदी की कगार पर आ गई हो लेकिन, अब भाजपा सरकार में बड़े पैकेज के साथ लाल इमली का पुनरोद्धार किया जाएगा।
सीएम योगी ने कानपुर की माटी के लाल विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कि जमकर सराहना करते हुए कहा कि 2017 से 2022 तक औद्योगिक विकास मंत्री के रूप में उन्होंने शानदार कार्य किया है पीएम मोदी के विजन के अनुसार उन्होंने कानपुर को डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग के नोड के रूप में विकसित करने के कार्यक्रम को बढ़ाने में योगदान दिया,नवंबर 2017 में मैंने कहा कि औद्योगिक निवेश होना चाहिए,उस समय 20 हजार करोड़ का लक्ष्य था, लेकिन कानून व्यवस्था की सुदृढ़ स्थिति की बदौलत इस बार यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले तक उत्तर प्रदेश अपनी पहचान का मोहताज था लेकिन साढ़े 7 वर्ष में उत्तर प्रदेश ने विकास की लम्बी दूरी तय की है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की यूपी सरकार ने विकास और सुशासन का माडल दिया है।