CM योगी ने 18 प्लस और 45 प्लस के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा की
उत्तर प्रदेश के 7 महा प्रभावित शहरों में 85 सेंटरों पर होगा वैक्सीनेशन
कोरोना में अपनी जान गंवाने वालों के प्रति व्यक्त की अपनी शोक संवेदनाएं
उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे आकर प्रदेशवासियों को कोरोना से लड़ने के लिए हौसला बढ़ाया,उन्होंने बताया कि काफी मात्रा में वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है और आज से ही 18 प्लस और 45 प्लस का वैक्सीनेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है उन्होंने कहा प्रदेश के सात महा प्रभावित शहर जिनमें वाराणसी,प्रयागराज,
लखनऊ,गोरखपुर,कानपुर,बरेली और मेरठ है इन शहरों में 85 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 18 प्लस को बिल्कुल फ्री में वैक्सिनेट किया जाएगा और 2015 केंद्रों में 45 प्लस को वैक्सीनेट किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार अपना हर संभव प्रयास इस महामारी से लड़ने में कर रहे हैं लेकिन सीमित संसाधन होने के कारण जनता जनार्दन का सहयोग अपेक्षित है बिना उस सहयोग के इस कोरोना महामारी से हो रही जंग को जीतना संभव नहीं होगा ।इसलिए वह लोग जिनको संक्रमण की संभावना अत्याधिक है वह घर के अंदर रहे किसी भी सूरत में बाहर ना निकले जिसमें 10 वर्ष के नीचे के बच्चे और 50 वर्ष से ऊपर के वृद्ध, गर्भवती महिलाएं और कम इम्युनिटी के लोग आते हैं,उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील की कि कोरोना के संबंधित नियमों का पालन जरूर करें और स्वयं को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने का प्रयास करें यह एक महामारी है हम सब की जंग जारी है, सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)
यह भी जरूरी था