भारत से कई प्रदेशों की चित्रांश समितियों ने कायस्थ परिवारों को कानपुर में एकत्रित कर दो दिवसीय राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम का किया आयोजन

भारत से कई प्रदेशों की चित्रांश समितियों ने कायस्थ परिवारों को कानपुर में एकत्रित कर दो दिवसीय राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम का किया आयोजन
उत्तर प्रदेश वनमंत्री अरुण सक्सेना ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

(संवाददाता विपुल सिंह)TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण में स्थिति रेलवे ग्राउंड में 21 दिसंबर को राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजन में पहुंचे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने संसार का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और फिर वनमंत्री अरुण जी ने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव को देश में भ्रमण कर कायस्थ सम्मेलन में लोगों आमंत्रित कर सम्मेलन में शामिल करने लिए बधाई दी और फिर मंच पर पहुंचे मुख्य अतिथि ने संपूर्ण भारत के कोने कोने से आए हुए कायस्थ परिवारों का स्वागत करते हुए कहा कि मैं इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव के चिन्तन की सराहना करता हूँ कि इनके कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कायस्थ परिवार के बच्चों को स्वरोजगार कैसे मिले ।अपने परिवार के बच्चे नौकरी मांगने की बजाय दूसरों को नौकरी देने वाले कैसे बने इस आयोजन के माध्यम से दो हजार नवयुवक व नवयुवतियों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया और व्यापार को बढ़ाने व शुरुवात करने के लिए भारत सरकार के संस्थानों से आर्डर और जरूरत पड़ने पर बैंक से एम.एस.एम. ई के माध्यम से लोन भी दिलाया जाएगा, जिससे कि स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़कर समाज का विकास भी होगा।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि देश के सभी कायस्थ एक छत के नीचे आकर ही अपनी पहचान बना सकते क्योंकि सरकारें या फिर कोई राजनीतिक दल अगर यह पूछता है कि आपकी संख्या कितनी हैं तो मैं इस मंच के माध्यम से कहना चाहता हूं कि इतनी तादात में एकत्रित हो जाएं और कहें कि खुद गिनती कर लो हम कितने हैं और उन्होंने 22 दिसंबर को स्वरोजगार के लिए एम.एस.एम. ई व ओ. डी. ओ.पी. मेले के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार भी इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभा रही हैं जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत जरूरतमंद 500 महिलाओं को सिलाई मशीन मुफ्त में और पांच लाख तक का लोन दिया जाएगा।
राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम के अवसर पर वन मंत्री के साथ मुख्य अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने मिलकर एक स्मारिका का विमोचन किया।जिसमें एक नाम शहीदों के नाम देशभक्ति का भरपूर भाव दिखा ए मेरे वतन के लोगों, मेरा रंग दे बसंती चोला,ये मेरा इण्डिया गीतों को सुनकर लोग भावविभोर हो गए इसी दरमियान कार्यक्रम के मीडिया प्रमुख प्रदीप निगम ने स्वरचित श्री चित्रगुप्त चालीसा का पाठ किया जिससे कायस्थ समाज में एकता लाना व भगवान चित्रगुप्त के प्रति श्रद्धा भाव जागृति करना है, इसी बीच राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कानपुर से आए हुए कायस्थ समितियों के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्ति किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष विष्णु सहाय, नरेश श्रीवास्तव,के डी कुमार,राजेश श्रीवास्तव,अजीत सक्सेना,अतुल सक्सेना,राजीव श्रीवास्तव,मृगांक श्रीवास्तव,प्रदीप सिन्हा, रिपुसूदन निगम,सौरभ श्रीवास्तव,पी के श्रीवास्तव, डी के निगम,प्रदीप निगम,महेंद्र निगम एवं अनिल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।