Breaking Newsअपराधकानपुरशहर

ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का चकेरी पुलिस नें 72 घण्टे में किया खुलासा

ज्वैलर्स की दुकान से चुराई हुई पूरी ज्वैलरी और एक 315 बोर तमंचा और एक जिंदा 315 बोर का कारतूस व 500 रुपये भी बरामद कर लिया

ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का चकेरी पुलिस नें 72 घण्टे में किया खुलासा

चोरी की गई सम्पूर्ण ज्वैलरी व तमंचे सहित चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कानपुर : थाना चकेरी क्षेत्र सनिगवां चौकी अंतर्गत सनिगवां गाँव में दो दिन पूर्व प्रकाश ज्वैलर्स की दुकान में चोरों नें चोरी की वरदात को अंजाम दे नौ दो ग्यारह हो गए थे।
चकेरी पुलिस चोरो की तलास में जुटी थी और फिर चकेरी पुलिस की किस्मत खुली और अचानक सूचना मिली कि पांचों चोर जेके चौराहे के पास खड़े हैं और कही भागने की फिराक में है, सूचना पाते ही चकेरी थाना प्रभारी निरीक्षक नें त्वरित कार्यवाही करते हुए आनन फानन भागे और जेके चौराहे के शराब के ठेके पास चोरों को देखा और अपनी टीम की मदद से चोरों को घेरकर पकड़ लिया लेकिन एक शातिर चोर प्रशान्त कुमार चकमा देकर भाग निकला।पकड़े गये चार अभियुक्तों की तलाशी ली तो ज्वैलर्स की दुकान से चुराई हुई पूरी ज्वैलरी और एक 315 बोर तमंचा और एक जिंदा 315 बोर का कारतूस व 500 रुपये भी बरामद कर लिया।और चारों को थाने ले आई।

पकड़े गए अभियुक्तगड़–
गुलफाम खान पुत्र मो०आरिफ निवासी इकलाख नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
सूरज चौहान पुत्र मुन्ना लाल निवासी जगाईपुरवा लालबंगला थाना चकेरी
जुगेश चौहान पुत्र सत्यप्रकाश चौहान निवासी जगाईपुरवा लालबंगला थाना चकेरी
प्रखर कुमार जायसवाल पुत्र सन्तोष कुमार जयसवाल निवासी आजाद नगर शुक्लागंज उन्नाव

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—-
थाना प्रभारी – निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना चकेरी
उप निरीक्षक – अविसार सिंह,हिमांशू त्यागी,प्रवीण कुमार
हे०का०- विनोद कुमार व अवधेश कुमार आदि

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button