चकेरी पुलिस ने पांच शातिर चोरों को धर दबोचा,, तीन बड़ी चोरियों का किया खुलासा
चकेरी पुलिस ने पांच शातिर चोरों को धर दबोचा,, तीन बड़ी चोरियों का किया खुलासा
चोरों के पास से बरामद हुए 757400 रुपए नगद और डेढ़ लाख के जेवरात
TIMES7NEWS – कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र अंतर्गत पिछले कुछ महीनो से लगातार हो रही चोरियों से आमजनों कि नींद तो उड़ ही गई थीं और चकेरी पुलिस के लिए बड़ी मुसीबत बन गई थी, इन चोरों को पकड़ने के लिए चकेरी थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने भी प्रण कर लिया था कि अब इन चोरों को पकड़ के ही दम लेंगे और फिर तेज तर्रार इंस्पेक्टर अशोक दुवे ने अपनी टीम के साथ जाकर पांचों चोरों को घेर कर त्रिमूर्ति मन्दिर गांधी ग्राम के पास धर दबोचा और फिर चोरों से जब पूंछतांछ शुरू कि तो शातिर चोरों पूर्व में कि गई तीन बड़ी चोरियों को भी कबूल कर लिया, जो थाना चकेरी में मु0आ0स0 628/23 धारा 457/380 मु0आ0स0 710/23 धारा 457/380 व मु0आ0स0 799/23 धारा 457/380 मामले दर्ज हैं। और चोरों के पास चोरी किए हुए डेढ़ लाख के गहने और 757400 नगदी बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तगण
राजेंद्र उर्फ राजू कटियार (48) पुत्र सूरज प्रशाद कटियार निवासी पिरोजपुर थाना मंगलपुर हाल पता रेखा सिंह का मकान शिवली कानपुर देहातअजय सिंह (42) पुत्र स्व. हरिशंकर निवासी ग्राम राह थाना घाटमपुर जो वर्तमान में योगेंद्र यादव के मकान अहिरांवा स्तिथि थाना चकेरीजैकी उर्फ जय किशन (52) पासी पुत्र स्व.पन्नूलाल निवासी सूरज पाल के घर के पास बर्रा गांव थाना बर्रा वर्तमान में हरिशचंद के मकान में किराए पर थाना शिवली रवि गुप्ता (40) पुत्र रामलाल गुप्ता निवासी किन्हुपुर थाना जलालपुर जिला अंबेडकर नगर हाल पता राम लखन यादव एडवोकेट का मकान थाना चकेरीविनीत कुमार कटियार (38) पुत्र राजनरायन कटियार निवासी पुराना शिवली रोड कल्यानपुर
शातिर चोरों गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे, उप निरीक्षक विजय सिंह चौहान,राष्टदीप सिंह, योगेंद्र सिंह हे0का0 विनोद कुमार सिंह,आलोक कुमार, गौरव यादव, का0 बंटी कुमार, धर्मेंद्र तिवारी शैलेश कुमार, उप निरीक्षक सर्विलांस सुमित कुमार हे0का0 विजय सिंह, का0 गौरव हरिओम, सचिन आदि शामिल रहे।