चचेरे भाई की शादी में शामिल होने गए बिल्हौर मे पत्रकार की हत्या से फैली सनसनी
रावतपुर के रहने वाले मुनि कुशवाहा की बिल्हौर स्थित अर्पित मैरिज लान में कैटरिंग स्टाप से हुए झगड़े में हुई मौत
चचेरे भाई की शादी में शामिल होने गए बिल्हौर मे पत्रकार की हत्या से फैली सनसनी
रावतपुर के रहने वाले मुनि कुशवाहा की बिल्हौर स्थित अर्पित मैरिज लान में कैटरिंग स्टाप से हुए झगड़े में हुई मौत
TIMES7NEWS – कानपुर : थाना बिल्हौर क्षेत्र अंतर्गत अर्पित मैरिज लान में बीती 6 व 7 फरवरी की रात पत्रकार स्वतंत्र कुशवाहा उर्फ मुनि की गेस्ट हाउस में कैटरिंग स्टाप से किसी बात को लेकर विवाद हो गया,और मारपीट में सुरू हो गई ,मारपीट के दौरान मुनि कुशवाहा गंभीर रूप घायल हो गए,जिन्हे उपचार के लिए पहले नजदीकी अस्पताल में लेकर गए जहां से हैलट अस्पताल रिफर कर दिया और वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शादी समारोह मातम में बदल गया और घटना की जानकारी होते ही आला अधिकारियों सहित क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई,और जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जिसकी सूचना मिलते पत्रकारों रोष व्याप्त हो गया और भारी संख्या पत्रकार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
एडीसीपी बेस्ट लखन यादव ने बताया कि बीती 6-7 फरवरी रात मुनि कुशवाहा बिल्हौर क्षेत्र अंतर्गत अर्पित मैरिज लान में अपने रिलेशन की एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे,जहां कैटरिंग स्टाप से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। हुए विवाद में उन लोगों ने मुनि कुशवाहा के साथ मारपीट कर दी जिससे गम्भीर चोट लगने से मुनि की मौत हो गई, जिसपर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में कुछ लोगों शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कुछ वर्ष पूर्व बिल्हौर में ही हिंदुस्तान के पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या हत्या हुई थी तब भी बिल्हौर पुलिस आई थी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में।
तब भी बिल्हौर पुलिस आई थी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में