हॉस्टल में केयर टेकर के साथ क्रूरता से रेप फिर प्राइवेट पार्ट — उसकी निर्मम हत्या करने वाला दरिंदा कुलदीप यादव पुलिस की गिरफ्त में
हॉस्टल में केयर टेकर के साथ क्रूरता से रेप फिर प्राइवेट पार्ट — उसकी निर्मम हत्या करने वाला दरिंदा कुलदीप यादव
एडीसीपी आरती सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
टिफिन सप्लायर ही निकला हत्यारा पुलिस ने महिला वार्डन की हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
साथ ही पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस ने बताया की मुख्य आरोपी के कबूलनामे के बाद अब दो अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
TIMES7NEWS : UP/ कानपुर जिले में सनसनीखेज हत्या की वारदात का कमिश्नरेट पुलिस ने किया खुलासा, कानपुर के काकादेव स्थित कोचिंग मंडी के एक गर्ल्स हॉस्टल में महिला वार्डन की हत्या का मामला सामने आया था, संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लाश मिलने के बाद पहले पुलिस ने महिला की मौत बीमारी के चलते बताई फिर शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हत्या का आरोपी टिफिन सप्लायर निकला, पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में खुलासा हुआ कि टिफिन सप्लायर कुलदीप ने बड़ी बेरहमी से वार्डन की हत्या की थी।
गीता नगर स्थित तीसरी मंजिल में 35 वर्षीय महिला अपने चार बच्चों के साथ रह रही थी। 16 वर्षीय बेटी ने पुलिस को बताया कि मां हास्टल में केयर टेकर थी , मां ने हास्टल में टिफिन सप्लाई करने के लिए अर्जुन यादव को रखा था, सोमवार की रात अर्जुन उर्फ कुलदीप अपने तीन साथियों के साथ मां के कमरे में आया और मुझे दूध लाने के लिए भेज दिया और जब मैं वापस लौटी तो मां निर्वस्त्र खून से लतपथ पड़ी हुई थी, और वो सभी मुझे देख हास्टल से भाग गए फिर पड़ोसियों की मदद से मां को हैलट ले जाया गया जहां मां की मौत हो गई।
मृतिका ही बच्चो का एक मात्र सहारा थी।
मृतिका मूल रूप से हरदोई की निवासी थी 2018 पति की बीमारी के कारण मौत हो गई थी, लगभग ढाई साल पहले महिला हास्टल में आई थी जो हास्टल में खाना बनाने और देख भाल का काम करती थी, मृतिका के चार बच्चे है जिसमे 17 वर्षीय बेटा आचार्य है, मझला बेटा मां के काम में हाथ बटाता था और सबसे छोटा बेटा हास्टल के पास की एक स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ता है और बेटी नवी क्लास में पढ़ रही थी सभी एक ही कमरे रहते थे।
मृतिका का पोस्टमार्टम CMO के आदेश पर डॉक्टर के पैनल द्वारा कराया गया था, इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई, शव के पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने यह स्पष्ट किया कि महिला की मौत बीमारी से नहीं प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग के कारण हुई है। प्राइवेट पार्ट पर किसी धारदार हथियार से वार किए गए हैं, इसके साथ ही उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया, जिससे उसकी सिर की हड्डी टूट गई और वो कोमा में चली गई फिर उसकी मौत हो गई, इसके साथ ही डॉक्टर के पैनल ने दुष्कर्म की संभावना के चलते दो स्लाइड बनाई, जिसमें रेप की पुष्टि भी हो गई।
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए चैन की सांस ली है, साथ ही पकड़े गए आरोपी कुलदीप के साथ ही अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी, पूरे मामले में एडीसीपी आरती सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे संबंधों के साथ-साथ उसके यौन उत्पीड़न और निर्दयता से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।