पुरानी रंजिश के चलते पूर्व पार्षद पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला
पूर्व पार्षद पर तमंचे से फायर करने का आरोप, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
(विपुल सिंह)TIMES7NEWS : कानपुर/घाटमपुर कस्बे के कटरा पूर्वी मोहल्ले में एक होटल पर पूर्व पार्षद पर दबंगो ने सरिया डंडे से हमला कर दिया। हमले में पूर्व पार्षद के सर पर गंभीर चोटे आई हैं। वही दबंग घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। परिजन घायल पूर्व पार्षद को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाये। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल कानपुर रेफर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बे के हाफिजपुर वार्ड निवासी अजमेरी पुत्र फजलु रहमान ने घाटमपुर कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसके चाचा नफीस कुरैशी पुत्र हबीबुल्ला कटरा पूर्वी मोहल्ले के पूर्व पार्षद है। गुरुवार सुबह किसी काम के चलते वह कल्लू होटल की तरफ गए थे। जहां पहले से घात लगा कर बैठे शमशेर पुत्र बदलू,समीर पुत्र नौशाद, नौशाद पुत्र शमशेर निवासी नौबस्ता पश्चिमी चाचा के साथ पुरानी लड़ाई को लेकर वाद विवाद करने लगे। इसी दौरान शमशेर ने समीर और नौशाद से पूर्व पार्षद को मारने के लिए कहा। जिस पर आरोप है कि समीर ने कमर में खुसा तमंचा निकालकर फायर कर दिया पर फायर मिस हो गया। जिसके बाद समीर ने लोहे की राड से सर पर कई प्रहार कर चाचा को घायल कर दिया। जिससे चाचा बेहोश होकर नीचे गिर गए। वही मौके पर भीड़ बढ़ती देख हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन घायल नफीस को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर ले गए। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
घाटमपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि तमंचे से फायर की बात गलत है। मारपीट की गई है जांच की जा रही है।