बुजुर्ग महिला की शिकायत पर सपा विधायक एवं उसके भाई के खिलाफ जारी हुआ एनबीडब्ल्यू
फिलहाल फरार चल रहे सोलंकी बंधु पुलिस की पकड़ से बहुत दूर आ रहे नजर
बुजुर्ग महिला की शिकायत पर सपा विधायक एवं उसके भाई के खिलाफ जारी हुआ एनबीडब्ल्यू
फिलहाल फरार चल रहे सोलंकी बंधु पुलिस की पकड़ से बहुत दूर आ रहे नजर
इरफान सोलंकी ने अपना वक्तव्य जारी कर कमिश्नर को महिला के घर के कागजात देखने की दे डाली नसीहत
घर किसी का भी हो आग लगाने का अधिकार विधायक जी को किसने दे दिया जबकि ऐसा अधिकार किसी को नहीं
TIMES7NEWS – कानपुर थाना जाजमऊ फिलहाल कानपुर नगर में एक मामले ने बड़ा तूल मचा रखा है, 9 दिनों पहले सपा विधायक इरफान सोलंकी व रिजवान सोलंकी के विरुद्ध नजीर फातिमा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उल्लिखित दोनों भाइयों की मनसा मेरे घर पर कब्जा करने की है। इसके लिए वह अपने गुर्गो के साथ मिलकर अवैध रूप से घर कब्जा करने की नीयत से आए दिन धमकियां देते रहते और जब बात बनते नहीं दिखाई पड़ी तो घर में आग तक लगा दी। इसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया और ऊपर से कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर को यह नसीहत भी दे डाली थी उस घर के कागजात उन्हें चेक करने चाहिए और न्याय करना चाहिए, तो विधायक जी आप हैं कौन ? क्या आपको अपनी हदों का अता पता नहीं मतलब अगर घर में रहने वाले के पास घर के कागजात नहीं होंगे तो आप का कब्जा होना चाहिए, फिर भारत सरकार ने लगता है सपा विधायक को कोई विशेष अधिकार दे रखा है।
क्या कहें कानपुर पुलिस को जो अभी तक फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी समझ नहीं आता जमीन खा गई या आसमान निगल गया। खैर मामला एक बुजुर्ग महिला का है, यही किसी अधिकारी के साथ हुआ होता तो हाथ जोड़े नजर आते विधायक साहब।
खैर कोर्ट ने आज एनबीडब्ल्यू किया है बीडब्ल्यू का कोई रंग तो चढ़ा नहीं शायद एनबीडब्ल्यू का ही कुछ रंग चढ़े न्याय मिले जिसका घर हो भगवान करे उसको मिले।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू के लिए अर्जी दी थी। गुरुवार को एनबीडब्ल्यू जारी हो गया है,अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।