बिठूर पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को चौदह चोरी के वाहनों सहित धर दबोचा
डीसीपी वेस्ट ने चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए पुरस्कार देने कि घोषणा की
बिठूर पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को चौदह चोरी के वाहनों सहित धर दबोचा
डीसीपी वेस्ट ने चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए पुरस्कार देने कि घोषणा की
TIMES7NEWS : कानपुर में वाहन चोरों ने पिछले कई सालों से आतंक मचा रखा है,पलक झपकते ही दो पहिया वाहन लेकर फुर्र हो जाते हैं, वाहन चोर बैंक,आफिसों,अस्पताल, मंदिरों और स्वर्जनिक स्थलों पर घात लगाकर दो पहिया वाहन पार कर ले जाते हैं। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पश्चिमी जोन पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों के गैंग को पकड़ लिया। जिनके पास से 14 चोरी के दो पहिया वाहन भी बरामद किए,पकड़े गए चोरों की पहचान, अमित सोनी उम्र 32 वर्ष पुत्र कालका प्रसाद निवासी चौबेपुर, दूसरा अशोक कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र रामनारायण निवासी मोमिनपुर उन्नाव, तीसरा चांद बाबू उम्र 22 वर्ष पुत्र युसूफ अली निवासी शाहपुर शिवराजपुर, चौथा राम नरेश कटियार उम्र 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सूबेदार निवासी अहिरवा जिला औरैया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार थाना बिठूर, प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडे थाना चौबेपुर, उपनिरीक्षक शिव प्रताप प्रताप सिंह सर्विलांस टीम व स्वाट प्रभारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवी शरण थाना बिठूर ,उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह रावत थाना बिठूर, उप निरीक्षक सचिन भाटी थाना बिठूर, उपनिरीक्षक विवेक त्यागी थाना बिठूर, उपनिरीक्षक मुजम्मिल हुसैन थाना चौबेपुर, हेड कांस्टेबल हरिओम यादव,कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल संजय,कांस्टेबल परशुराम, कांस्टेबल अर्जुन कांस्टेबल शैलेश कांस्टेबल राजेश मौजूद रहे।