यातायात पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी नंबर प्लेट लगा घूम रहा बाईक सवार
टाटमील चौराहे पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान फर्जी नंबर की बाईक सहित बाईक सवार को पकड़ किया पुलिस के हवाले
यातायात पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी नंबर प्लेट लगा घूम रहा बाईक सवार
टाटमील चौराहे पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान फर्जी नंबर की बाईक सहित बाईक सवार को पकड़ किया पुलिस के हवाले
TIMES7NEWS : यातायात पुलिस कि सक्रियता के चलते आज एक संदिग्ध बाईक सवार पकड़ा गया, 14 जून को कानपुर थाना रेलबाजार क्षेत्र अंतर्गत टाटमील चौराहे डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी के निर्देशन में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान TSI आशीष तिवारी ने एक बिना हेलमेट लगाए बाईक सवार को रोक बाईक के पेपर दिखाने की बात कही तो बाईक सवार पेपर नही दिखा पाया तो TSI आशीष तिवारी को संदेह हुआ और फिर बाईक में लगी नंबर प्लेट U.P.- 78 EU 5674 को चलानी एप में खोज कर चेचिस नंबर की जांच की तो पता चला कि दूसरे वाहन की फर्जी नंबर प्लेट लगी है। जिसपर बाईक चालक और बाईक को TSI आशीष तिवारी ने रेलबाजार थाना पुलिस को बुला उनके सुपुर्द कर दिया।कानपुर ऐसे ही चैन स्नेचिंग और मोबाईल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं बाईक सवार लुटेरे,और कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के सर का दर्द बन गए लुटेरे जगह जगह घटनाओं को दे रहे अंजाम।
अब देखना यह है कि रेलबाजार थाना पुलिस पकड़े गए इस युवक पर क्या कार्यवाही करेगी और क्या खुलासा करेगी ?