तेज रफ्तार डंफर ने बाईक सवार को रौंदा हुई दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार डंफर ने बाईक सवार को रौंदा हुई दर्दनाक मौत
हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची हनुमंत विहार पुलिस ने शव को शील पोस्टमार्टम भेज दिया
TIMES7NEWS : कानपुर – थाना हनुमंत विहार स्थित गल्लामंडी के पास शुक्रवार की सुबह घर से दुकान जा रहे बाईक सवार युवक को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घाटमपुर क्षेत्र अंतर्गत सिरोह सरायं निवासी गोरेलाल पाल का छोटा बेटा पंकज पाल (22) गल्लामंडी के पास किराए के मकान में रहता था वह अपने ममेरे भाई सिद्दू पाल के साथ चस्मे की दुकान किए था, आज सुबह घर से पनकी रत्नपुर स्थित दुकान जा रहा था तभी अंग्रेजी शराब की दुकान के पास उसकी बाईक अचानक फिसल गई और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर का पहिया उसके सिर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । जिसकी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची हनुमंत विहार पुलिस ने उसके परिजनों को फोन कर सूचना दी और शव शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पंकज दो बहनों में सबसे छोटा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मां निर्मला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
थाना प्रभारी हनुमंत विहार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और डंफर को कब्जे में ले लिया गया है पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी और डंफर चालक की तलास की जा रही हैं।
कानपुर मेट्रो के चल रहे काम की वजह से हमीरपुर रोड की सड़के काफी खराब हो गई है जगह जगह गिट्टियां फैली रहती हैं जिसकी वजह से आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती हैं और अक्सर नौबस्ता चौराहे से लेकर गल्लामंडी तक भीषड़ जाम लगा रहता हैं।