बीती 13 जुलाई को एस एन मोबाइल साप में हुई चोरी का बिधनू पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ कर भारी मात्रा में चोरी का सामान किया बरामद
बीती 13 जुलाई को एस एन मोबाइल साप में हुई चोरी का बिधनू पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ कर भारी मात्रा में चोरी का सामान किया बरामद
फाइनेंस में ली गई लोडर की किस्त न जमा कर पाने पर चोरी करने का बनाया इरादा और दे डाला अंजाम
(संवाददाता – विपुल सिंह) TIMES7NEWS कानपुर थाना बिधनू क्षेत्र अंतर्गत माधवबाग में बीती 13 जुलाई की रात मोबाइल साप इंटरनेट कैफे में हुई चोरी की घटना का बिधनू थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मु0अ0स0 318/23 धारा 457/380 आईपीसी में मामला दर्ज कर चोर की तलास में जुट गई और जाटन पुरवा टी.पी. नगर थाना बाबूपुरवा निवासी सलीम चोर को धर दबोचा,, और उसके पास 10 ब्लूटूथ नेक बैंड, 3 एयर बट्स, 4 स्मार्ट वॉच,एक मोबाइल स्टैंड, 5 डाटा केबल, 3 मोबाइल कवर, 7 वारलेस स्पीकर, 12 की पैड मोबाइल फोन और 6 स्मार्ट फोन बरामद किए।
एडीसीपी साउथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया की 13 जुलाई को बिधनू थाना क्षेत्र माधवबाग में मोबाइल साप में हुई चोरी का बिधनू पुलिस टीम ने 24 घंटे में सफल अनावरण कर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में चोरी सामान बरामद किया है, अभियुक्त से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि फाइनेंस में लोडर लिया था, जिसकी किस्तें जमा नही कर पा रहा था इस लिए पहले दुकान की दो तीन दिनों तक रेकी की फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया,, पहली बार चोरी की और पकड़ गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक बिधनू प्रधुम्मन कुमार सिंह, उप निरीक्षक अमर सिंह,रविंद्र कुमार,का0 अटल बिहारी ।