बेखौफ बाईक सवार लुटेरे घूम घूम कर दे रहे मोबाईल लूट कि घटनाओं को अंजाम
29 अप्रैल की रात ने ई रिक्शा से ट्रांसपोर्ट दवाइयां ले के जा रहे युवक के हाथ से मोबाईल छीन कर हुए फरार
बेखौफ बाईक सवार लुटेरे घूम घूम कर दे रहे मोबाईल लूट कि घटनाओं को अंजाम
29 अप्रैल की रात ने ई रिक्शा से ट्रांसपोर्ट दवाइयां ले के जा रहे युवक के हाथ से मोबाईल छीन कर हुए फरार
कुछ दिनों पहले ही ई रिक्शा से घर जा रही महिला को भी बाईक सवार बदमाशों ने बनाया था शिकार
TIMES7NEWS : कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र में बाईक सवार लुटेरों का आतंक बदस्तूर जारी है, 29 अप्रैल की रात लगभग साढ़े 9 बजे नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे कि सर्विस लेन प्रताप होटल से चंद कदम की दूरी पर ई रिक्शा से zatix फार्मा में काम करने वाला युवक दवाइयां ले जा रहा था तभी घात लगाए दो बाईक सवार लुटेरे युवक के हाथ से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए, पीड़ित ने जिसकी सूचना थाना नौबस्ता पहुंच कर दी, नौबस्ता पुलिस ने पीड़ित से online complaint कर मोबाईल सम्बंधित कागजात और complaint थाने में जमा करने और मोबाईल को सर्विलांस में लगा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
आपको बताते चलें कि अभी हाल में 23 अप्रैल को यशोदा नगर पेट्रोल लाईन नाले के पास पेट्रोल पम्प के सामने दो बाईक सवार लुटेरों ने लगभग 10 बजे रात ई रिक्शा से घर जा रही महिला के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग निकले थे। पीड़िता ने जिसकी सूचना नौबस्ता पुलिस को दी थी, जिसपर नौबस्ता पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और सीसीटीवी फुटेज बाईक सवार लुटेरे दिखाई दिए,लेकिन अभी तक लुटेरे नौबस्ता पुलिस की गिरफ्त से दूर है,या यूं कहें कि उन लुटेरों को पकड़ने में अभी तक पुलिस नाकाम है।पीड़ित प्रियांशु तिवारी,पुत्र श्री राधेश्याम तिवारी गोपाल नगर निवासी ने बताया कि मैं zatix फार्मा दवाई कंपनी में काम करता हूं,और 29 अप्रैल लगभग साढ़े नौ बजे ई रिक्शा से दवाईयां लेकर ट्रांसपोर्ट नगर जा रहा और फोन पर बात करते समय अचानक दो लोग पैशन प्रो बाईक से आए और मेरे हाथ से मोबाईल छीन कर भाग गए, जिसकी नौबस्ता थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी।