फांसी के फंदे पर लटकने से पहले नव विवाहिता ने अपनी मां कहा मुझे फोन मत किया करो यहां सब हमसे लड़ते हैं

फांसी के फंदे पर लटकने से पहले नव विवाहिता ने अपनी मां कहा मुझे फोन मत किया करो यहां सब हमसे लड़ते हैं
UP – हरदोई के थाना हरपालपुर में नव विवाहिता राधिका ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान गंवा दी और फंसी के फंदे पर लटकने से पहले मां से फोन पर राधिका ने कहा कि मुझे फोन न किया करो यहां सब मुझसे लड़ते हैं, और कुछ ही देर मायके वालों को सूचना मिल गई कि बेटी ने सुसाइड कर लिया। जानकारी के राधिका और मोहित का अफेयर था जिसपर 9 मार्च 2024 को दोनो ने कोर्ट में लवमैरीज की फिर जुलाई में विधिवत विवाह किया।
फिलहाल घटना की सूचना प्राप्त होने पर पहुंची हरपालपुर थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है।
आज के दौर में अक्सर लड़के लड़कियां बिना सोचे समझे माता पिता की आंखों में धूल झोंक अपनी मनमानी करते हैं जिसकी वजह से ऐसे परिणाम देखने और सुनने को मिलते रहते हैं और बिना माता पिता की मर्जी से विवाह करने वाली बेटियों को मजबूरन फांसी के फंदे पर झूलना पड़ता हैं और लड़के कुछ समय बीतने के दूसरी लड़की से विवाह कर मजे लेते हैं। अब आप इस घटना को हत्या कहेंगे या फिर आत्म हत्या।
प्यार इश्क केवल कुछ दिनों तक एक पानी के बुलबुले की तरह ही होता और जब जरूरतों का बोझ उठाना पड़ता हैं तब सारा इश्क का भूत उतर जाता हैं,जो लड़का अपनी प्रेमिका से जीवन भर साथ निभाने का वादा करता हैं वहीं उसकी मौत के बाद अपना नया जीवन साथी ढूंढ लेता है। इसीलिए आज की बेटियों से अपील हैं कि अपने माता पिता की मर्जी के बिना ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे खुद की जान गवानी पड़े और माता पिता जीवन भर उस दुख को झेलते रहे।