बरौनी पेट्रोल पाइपलाइन की हो रही टेपिंग के चलते खड़ा हुआ पानी की निकासी का संकट
उफना रही छोटी बड़ी सब नालियां मेन सड़को पर भी जलभराव
बरौनी पेट्रोल पाइपलाइन की हो रही टेपिंग के चलते खड़ा हुआ पानी की निकासी का संकट
उफना रही छोटी बड़ी सब नालियां मेन सड़को पर भी जलभराव
नगर निगम की घोर लापरवाही के चलते फैल सकती महामारी,सर पर मंडरा रहा डेंगू का जिन
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण यशोदा नगर इन दिनों बरौनी पेट्रोल पाइपलाइन का टेपिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है, जिसके चलते IOC द्वारा खुदाई कराई गई हैं, जिसके कारण पाइप लाईन के दक्षिणी भाग के पानी के निकासी का सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया,क्योंकि पूरे साउथ जोन का पानी पाइप लाईन के उत्तरी छोर पर बने एक मात्र दो फीट चौड़े नाले पर टिका था। खुदाई हो जाने के कारण पूरे दक्षिणी प्रभाग का पानी ब्लाक हो गया,जो पहले नालियों को उफनता गया और अब सड़को पर अपनी छटा बिखेर रहा है।नगर निगम सबकुछ देख जानकर अनजान बना बैठा है। ऐसे में जबकि डेंगू का खतरा पूरे शहर पर मंडरा रहा है,अतिरिक्त जलभराव के चलते स्थितियां और अधिक गंभीर हो सकती है, जलभराव को रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन को कोई ना कोई विकल्प तलाशना चाहिए और उसे अमल में लाना चाहिए गजब की बात है, कि ऐसी विषम परिस्थिति में न ही नगर निगम चेत रहा है, न ही स्वास्थ्य विभाग, जनता भगवान भरोसे।